Saturday, October 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalखाली प्लॉट में जम रहा कचरा, बदबू से त्रस्त रहवासी

खाली प्लॉट में जम रहा कचरा, बदबू से त्रस्त रहवासी

स्कूल के सामने अव्यवस्था का अंबार, कब जागेगा प्रशासन

दरभंगा | रहमगंज
शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। रहमगंज स्थित Jesus Mary Academy के ठीक सामने पिछले कई सप्ताह से कचरे के ढेर, बदबू, कीचड़ और अवैध अतिक्रमण की वजह से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। रोजाना इसी मार्ग से गुजरने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य संबंधी जोखिम का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की नाराजगी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

स्थानीय शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। सुबह के समय तेज बदबू और हवा में उड़ती गंदगी बच्चों के स्वास्थ्य पर सीधा असर डाल रही है। राहगीर पैदल चलने में भी असुविधा महसूस कर रहे हैं। स्थिति इतनी खराब है कि स्कूल बस और अभिभावकों के वाहन भी जाम में फंस रहे हैं।

लोगों का कहना है कि नगर निगम सिर्फ कचरा उठाने का दावा करती है, जबकि ग्राउंड लेवल पर स्थिति जस की तस है। शिकायतें कई बार दर्ज होने के बावजूद अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं दी। बारिश के दिनों में स्थिति और बिगड़ जाती है। कीचड़ व गंदगी फैलकर रास्ते को फिसलन भरा बना देती है, जिससे छात्र-छात्राओं के गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

कैलाश महाशेठ रेजिडेंस के बगल स्थित खाली प्लॉट में जमा पुराने कचरे की समस्या भी गंभीर होती जा रही है। नगर निगम की गाड़ी प्रतिदिन कचरा तो उठा ले जाती है, लेकिन प्लॉट में सड़ता हुआ पुराना कचरा वहीं पड़ा रहता है। इससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है। संक्रमित मच्छरों व मक्खियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

स्थानीय रहवासियों का आरोप है कि प्लॉट मालिक भी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। न साफ-सफाई करवा रहे और न ही किसी तरह की व्यवस्था कर रहे। नगर निगम भी खुद को नियमों का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेता है। जबकि नगर निगम अधिनियम के मुताबिक ऐसे स्थितियों में प्लॉट मालिक पर कार्रवाई और पेनल्टी का प्रावधान है।

लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही अब सहन नहीं की जाएगी। यदि जल्द सफाई अभियान शुरू नहीं हुआ, तो वे सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करके प्रशासन का ध्यान आकर्षित करेंगे।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि इस तरह की समस्याएं स्वच्छता अभियान के दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने मांग की है कि
• स्कूल के सामने नियमित सफाई व्यवस्था
• जमा पानी की निकासी
• अवैध अतिक्रमण हटाने
• खाली प्लॉट में कचरा डंपिंग पर रोक
• प्लॉट मालिक पर कार्रवाई
तुरंत की जाए।

लोगों का साफ कहना है—अब केवल आश्वासन नहीं, जमीनी कार्यवाही चाहिए। जल्दी समाधान न हुआ तो विरोध तेज होगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments