Home National गायक दिलीप स्नेही के साथ मारपीट, गाड़ी तोड़ी, गले में गंभीर चोट

गायक दिलीप स्नेही के साथ मारपीट, गाड़ी तोड़ी, गले में गंभीर चोट

0

गायक बोले- मुझे सिंगिंग में आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं कुछ लोग

महराजगंज, 22 जुलाई 2025:
चौक बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदिरा चौराहे पर सोमवार शाम करीब 5 बजे गायक दिलीप स्नेही पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। 24 वर्षीय दिलीप, जो कि मूलतः चौक बाजार थाना क्षेत्र के निवासी हैं, पेशे से सिंगर हैं और आरसीएम कंपनी के लिए गाने रिकॉर्ड करते हैं।

दिलीप का आरोप है कि हमलावरों ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की और फिर मारपीट की। इस दौरान उनकी गाड़ी भी तोड़ दी गई। हमले में उन्हें गले पर गंभीर चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों में से कुछ एक युवक को ‘अजय साहनी’ कहकर पुकार रहे थे।

दिलीप ने बताया, “मैं एक सिंगर हूं और मेरे गानों से अब पैसे मिलने वाले हैं। संभवतः इसी कारण से कुछ लोग मेरी तरक्की से जलकर यह सब कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि मैं अपनी सिंगिंग जारी रखूं, लेकिन ऐसे हमले मेरे रास्ते में रुकावट डाल रहे हैं।”

घटना के बाद दिलीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version