कैमूर (भभुआँ)।
ग्राम मझियाँव, पोस्ट सबार, थाना करमचट (सबार) की सुनिता देवी पत्नी सूर्यवंश साह ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर माली प्रिंस कुमार सिंह और श्यामसुंदर माली ने मिलीभगत कर दो बार रजिस्ट्री करा ली और मोटेशन भी अपने नाम करवा लिया।
सुनिता देवी के अनुसार, 5 दिसंबर 2012 को मझियाव नगर में उनकी जमीन का कागज गलत तरीके से तय किया गया, जबकि इस जमीन पर उनके पति सूर्यवंश साह का किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं था। इसके बावजूद 6 दिसंबर 2020 को खाता संख्या – 740, प्लॉट संख्या – 43, कुल क्षेत्रफल – 12 डिसमिल 0 धूर 43 की जमीन का रजिस्ट्री कराकर त्रिले कुमार उर्फ पप्पै और स्वाला खान के जरिए मोटेशन सुनिता देवी के नाम से दिखाया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस जमीन की रसीद उनके नाम से आज तक बनी है और 2025 तक की रसीद भी उनके पास है। इसके बावजूद अब पंजाब नेशनल बैंक ने उनकी जमीन को नीलामी पर चढ़ा दिया है।
बैंक द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि M/S ठाकुर जी मिनी राइस मिल, प्रो. प्रिंस कुमार सिंह निवासी घटेयान, थाना कुदरा, जिला कैमूर ने करोड़ों का कर्ज लिया था और अदायगी न करने पर उनकी तीन संपत्तियों की ई-नीलामी 15 सितंबर 2025 को निर्धारित की गई है।
सुनिता देवी का कहना है कि इस पूरे फर्जीवाड़े की जानकारी उन्हें हाल ही में हुई और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया भी गया। उनका स्पष्ट कहना है कि जिस जमीन पर आज तक उनके नाम से रसीद कटी है, उस पर बैंक नीलामी नहीं कर सकता।
उन्होंने प्रशासन और न्यायालय से अपील की है कि इस कैवाला को नीलामी से रोका जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।