Home National आयुष्मान कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी, 15 हजार रुपये लेकर इलाज अधूरा...

आयुष्मान कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी, 15 हजार रुपये लेकर इलाज अधूरा छोड़ भागे अस्पताल कर्मचारी”

0

सिवनी मालवा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मरीज से आयुष्मान कार्ड के नाम पर 15 हजार रुपये वसूलने और इलाज अधूरा छोड़ देने का आरोप लगा है।

ग्रामीण कालू केवट, पिता लखनलाल केवट, निवासी ग्राम अर्चना गांव (सिवनी मालवा) ने थाना शिवपुर में लिखित शिकायत दी है। कालू के अनुसार, 28 जुलाई 2025 को इंडेक्स कॉलेज हॉस्पिटल इंदौर की एक प्रचार गाड़ी गांव में आई थी, जिसमें आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज का दावा किया गया।

कालू केवट ने बताया कि प्रचार गाड़ी के कर्मचारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके फोड़े का निशुल्क इलाज किया जाएगा। अगले दिन यानी 29 जुलाई को गांव से करीब 20 ग्रामीणों को एक बस से इंदौर अस्पताल ले जाया गया। वहां अस्पताल कर्मचारी शुभम पटेल (मोबाइल नंबर 9304678959) ने भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई।

शिकायत के अनुसार, भर्ती के बाद शुभम पटेल ने पहले 9,000 रुपये जमा करने की मांग की। कालू ने मजबूरी में राशि दे दी। अगले दिन 7,000 रुपये और मांगे गए, लेकिन रसीद देने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद एक और बार 10,000 रुपये की मांग हुई। जब कालू ने इसका विरोध किया, तो शुभम पटेल और अस्पताल के स्टाफ ने धमकी दी कि इलाज रोक दिया जाएगा। नर्स ने कथित रूप से यहां तक कहा कि “पैसे नहीं दोगे तो मर जाओगे, गलत इलाज कर बाहर कर देंगे।”

धमकी और धोखाधड़ी से परेशान होकर कालू 1 अगस्त की रात अस्पताल से भागकर अपने घर लौट आया। उसने आरोप लगाया कि अस्पताल ने उसका कोई इलाज नहीं किया और कुल 15 हजार रुपये हड़प लिए।

कालू केवट ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत थाना प्रभारी शिवपुर को दी है और अस्पताल प्रबंधन व संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लेकिन पुलिस प्रशासन इनकी कोई मदद नहीं कर रही है न ही कोई कार्यवाही हो रही हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version