Home National खेत पर ज़बरदस्ती कब्जा, महिला ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग...

खेत पर ज़बरदस्ती कब्जा, महिला ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की

0

बदोली (हटली/तह. कलूस) — गांव बडोली की रहिवासी 40 वर्षीय आशा देवी ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि पड़ोसी (सैन्य पृष्ठभूमि का) मानस/महेश सिंह व उसका परिवार 23 अक्टूबर 2025 को सुबह ~11 बजे her (खसरा नं. 106) पर ट्रैक्टर व जेसीबी लगाकर ज़बरदस्ती प्रवेश कर जमीन आपस कर रहे हैं। आशा देवी का कहना है कि आरोपियों ने न सिर्फ मशीनों से जमीन जब्त की, बल्कि उनकी बेइज्जती की, मोबाइल पर वीडियो भी बनाया और जान से मारने की धमकी दी।

शिकायत में आशा देवी ने बताया कि कथित तौर पर ट्रैक्टर-जेसीबी से खेत की बाड़ तोड़ी गई, और जब उन्होंने रोकना चाहा तो आरोपी ने गाली-गलौज व अमर्यादित व्यवहार किया। उन्होंने अपने फोन में वीडियो रिकॉर्डिंग को प्रमाण बताया है और मांग की है कि पुलिस त्वरित कार्रवाई कर उनको न्याय दिलाए। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी के पास न तो कोई कानूनी अनुमति है और न ही कोई अधिकारिक कागजात दिखाए गए।

आशा देवी ने तहसीलदार व स्थानीय थाना से मामले की संवेदनशीलता देखते हुए एफआईआर दर्ज करने और तत्काल नुकसान की भरपाई तथा ज़मीन पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। उन्होंने लिखा है कि मामला गंभीर होने के कारण इसे “अत्यंत शीघ्रता” से निपटाया जाए।

स्थानीय पुलिस/थाना प्रबंधन से कहा गया है कि वे शिकायत मिलते ही मौके पर जाकर स्थिति की तफ़्तीश करें और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें। पीड़िता ने अपनी शिकायत का एक प्रिंट थाना में जमा कर दिया है और आगे की कार्यवाही का इंतज़ार कर रही हैं।

खेत पर ज़बरदस्ती कब्जा, महिला ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

बदोली (हटली, तहसील कलूस, जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर) — गांव बदोली निवासी आशा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि महेश सिंह, जो सेना से सेवानिवृत्त व्यक्ति बताया जा रहा है, ने उनके खेत (खसरा नंबर 106) पर 23 जनवरी 2015 को सुबह लगभग 11 बजे ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन लगाकर ज़बरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की।

आशा देवी ने बताया कि जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, तो आरोपी ने गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने उनके खेत की बाड़ और सीमांकन मिटाकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है, जो घटना का प्रमाण है।

आशा देवी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति के पास कोई कानूनी अनुमति या कागजात नहीं हैं, फिर भी उसने जबरदस्ती खेत में घुसकर गलत तरीके से खुदाई कराई। उन्होंने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए।

पीड़िता ने अपने पत्र में लिखा — “मुझे और मेरे परिवार को आरोपी से जान का खतरा है, कृपया तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्यवाही की जाए।”

आशा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महेश सिंह ने मुझे पति-पत्नी गालियां दी और जान से मारने की भी धमकी दी और मेरे साथ मारपीट की भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेवारी यही लोग होंगे।
पता:
C/O: धनवेंद्र सिंह,
नजदीक शिव मंदिर,
गांव बदोली, हटली,
तहसील कलूस, जिला कठुआ,
जम्मू-कश्मीर – 184152
संपर्क: 8929018488

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version