बीकानेर (राजस्थान)। जिले के ग्राम किलचू देवडान में एक किसान के खेत तक जाने वाला रास्ता जबरन बंद कर दिए जाने से क्षेत्र में विवाद खड़ा हो गया है। किसान खेमाराम नायक पुत्र मंगता राम तावड़ ने जिला कलेक्टर बीकानेर को एक लिखित आवेदन देकर अपने खेत तक आने-जाने का रास्ता खुलवाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेमाराम नायक की खसरा नंबर 219 व 7.232 में कुल 10.92 हेक्टेयर कृषि भूमि स्थित है। किसान का आरोप है कि पड़ोसी भंवरसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत ने खेत में जाने के रास्ते पर किकर व अन्य पेड़ों का कचरा डालकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है।
किसान ने बताया कि उसने कई बार विनती की, लेकिन आरोपी भंवरसिंह ने रास्ता खोलने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, जब किसान ने फिर से आग्रह किया तो भंवरसिंह ने धमकाते हुए झगड़े पर उतारू हो गया और किसान को खेत में प्रवेश न करने की चेतावनी दी।
खेमाराम का कहना है कि इस समय खेत में बुवाई का मौसम चल रहा है, और यदि रास्ता नहीं खुला तो वह अपने खेत में बुवाई नहीं कर सकेगा, जिससे उसकी रोजी-रोटी पर संकट मंडरा जाएगा। किसान ने बताया कि वह तहसीलदार को भी दो बार आवेदन दे चुका है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
किसान ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है कि खेत तक आने-जाने का रास्ता तत्काल प्रभाव से खुलवाया जाए ताकि वह अपनी कृषि भूमि की काश्त कर सके।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया, तो यह विवाद गंभीर रूप ले सकता है। वहीं, स्थानीय किसानों में भी नाराजगी है कि किसान के वैध रास्ते को अवैध रूप से बंद किया जाना एक चिंताजनक स्थिति है।
खेमाराम ने कहा — “मेरे खेत का यही एक रास्ता है। अगर यह बंद रहा तो मैं अपने खेत तक नहीं पहुंच सकता। यह हमारे परिवार की रोज़ी-रोटी का सवाल है।”
अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस मामले में संज्ञान लेकर पीड़ित किसान को न्याय दिलाता है या नहीं।
स्थान: ग्राम किलचू देवडान, तसील – बीकानेर
दिनांक: 23 जुलाई 2025
प्रार्थी: खेमाराम नायक पुत्र मंगता राम तावड़
मोबाइल: 9680794712।