Home National गांव में पानी निकास बना बवाल, विरोध करने पर दबंगों की धमकी:...

गांव में पानी निकास बना बवाल, विरोध करने पर दबंगों की धमकी: परिवार को गाली-गलौज और झूठे केस में फंसाने की चेतावनी

0

सिद्धार्थनगर | रेहरा कलां
सिद्धार्थनगर जिले के रेहरा कलां क्षेत्र अंतर्गत परसा देवाईचपार गांव में पानी निकास की समस्या अब गंभीर सामाजिक टकराव का रूप ले चुकी है। गांव निवासी राम मनोहर (30 वर्ष) ने दबंगों पर लगातार उत्पीड़न, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि गांव की बुनियादी समस्या उठाना अब उनके लिए खतरा बन गया है।

राम मनोहर के अनुसार गांव में पानी निकास की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। नहाने, धोने और घरों से निकलने वाला पानी गिराने तक की जगह नहीं बची है। जिस बंजर और सरकारी जमीन को पानी निकास के लिए इस्तेमाल किया जाना था, उस पर गांव के कुछ दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर वे खुलेआम गाली देते हैं और पुलिस से पिटवाने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं।

पीड़ित ने बताया कि दबंग सुबह-शाम घर के सामने आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। उनकी पत्नी, बहन और परिवार की महिलाओं तक को अपशब्द कहे जाते हैं। दबंगों का कहना है कि यदि पानी उनकी जमीन की ओर गया तो वे पूरे परिवार को चौकी में बंद करवा देंगे और गांव में रहने नहीं देंगे।

मीडिया से बातचीत में राम मनोहर ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में वीडियो भी बनाए हैं, जिनमें साफ दिखता है कि जमीन बंजर और सरकारी है, लेकिन फिर भी उस पर अवैध कब्जा कर पानी गिराने से रोका जा रहा है। उनका कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते दबंगों के हौसले बुलंद हैं।

गांव के अन्य लोगों का भी कहना है कि पानी निकास को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। हालात ऐसे हो गए हैं कि गरीब और सामान्य परिवारों का गांव में रहना मुश्किल हो रहा है। हर समय डर बना रहता है कि कब मारपीट या झूठे केस में फंसा दिया जाए।

पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर अवैध कब्जा हटाया जाए और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में शांति और कानून व्यवस्था बहाल हो सके।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version