मुजफ्फरनगर (थाना ज्ञानस्ट):
गांव में नाली की निकासी को लेकर हुआ विवाद सोमवार सुबह अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया। इस झगड़े में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया, जिसमें विकास के पिता 70 वर्षीय रकम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, विकास और उसके पड़ोसी गौरव-सौरव के बीच नाली की निकासी को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। आरोप है कि गौरव व सौरव ने अपने घर की निकासी विकास के घर की ओर कर दी, जिससे गंदा पानी उसके कच्चे मकान में भरने लगा। इसी मुद्दे पर सोमवार सुबह कहासुनी बढ़ी और मामला हिंसक झगड़े में बदल गया।
विकास का कहना है कि गौरव और सौरव ने गाली-गलौज करते हुए उस पर और उसके पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद गौरव खुद को घायल कर उल्टा थाने पहुंचा और विकास के परिवार पर ही शिकायत दर्ज करा दी।
विकास ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर गेट बंद कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की मदद से उनकी जान बच सकी। उसका कहना है कि यदि भविष्य में उसके परिवार को कोई हानि पहुँचती है तो इसके जिम्मेदार वही आरोपी होंगे।
विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि दबंगों द्वारा हमें धमकाकर हमारी सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहे हैं। हमें सुरक्षा प्रदान की जाए।
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।