Home National हापुड़ में विकलांग युवक पर दबंगों का हमला, बचाने आए भाई को...

हापुड़ में विकलांग युवक पर दबंगों का हमला, बचाने आए भाई को चाकू से गोदा — पुलिस पर कार्रवाई न करने और धमकाने का आरोप

0

हापुड़। ग्राम अनवरपुर में मंगलवार शाम दो पक्षों के बीच दुकान किराये को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव के ही आसू पुत्र राजू और अमित पुत्र शेरपाल ने पहले विकलांग राहुल पुत्र छतर सिंह के साथ गाली-गलौज की, फिर मारपीट शुरू कर दी। राहुल दिल का मरीज है और शारीरिक रूप से अक्षम भी है।

मारपीट से बचाने पहुंचे छोटे भाई संजय पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया। शिकायत के मुताबिक अमित घर से धारदार चाकू लाया और संजय पर वार कर दिया। हमले में संजय की बाईं आंख के पास गंभीर चोट आई, जिसमें तीन टांके लगे। कमर पर भी गहरी चोटें हैं। मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि वार धारदार हथियार से किया गया है।

पीड़ित का कहना है कि वारदात के दौरान आसू पुत्र राजू फावड़ा लेकर आया और उसने संजय को गिराकर जान से मारने की कोशिश की। घटना के बाद 11 नवंबर की रात करीब 8 बजे पीड़ित ने थाना पिलखुवा में मेडिकल रिपोर्ट व लिखित शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

अगले दिन 12 नवंबर की शाम जब परिवारजन मामले की जानकारी लेने चौकी पहुँचे, तो चौकीकर्मियों पर पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाए। परिजनों के अनुसार पुलिसकर्मियों ने उन्हें ही धमकाया और कहा कि उन पर झूठा बलात्कार का केस दर्ज करवा देंगे। साथ ही, आरोप है कि पुलिस ने दबाव बनाकर आसू और पूनम के बीच जबरन समझौता कराने की कोशिश की।

पीड़ित संजय पुत्र छतर सिंह ने जिलाधिकारी हापुड़ को प्रार्थना-पत्र देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच, एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

प्रार्थी:
संजय पुत्र छतर सिंह, निवासी ग्राम अनवरपुर, तहसील व जिला हापुड़
दिनांक: 11-11-2025

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version