Home National ग्राम पट्टी जसुपुर में गंदा नाला बना बड़ी समस्या “प्रधान ने नहीं...

ग्राम पट्टी जसुपुर में गंदा नाला बना बड़ी समस्या “प्रधान ने नहीं सुनी फरियाद, योगी सरकार जल्द कदम उठाए”

0

फर्रुखाबाद। जिला फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पट्टी जसुपुर में रहने वाले एक परिवार ने गांव में फैली गंदगी, बीमारी के बढ़ते खतरे और पंचायत प्रशासन की लापरवाही को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता राम नरेश सिंह पुत्र विपनेश कुमार के अनुसार उनके घर के सामने से गुजरने वाला नाला पूरी तरह से गंदगी से भरा रहता है, जिसमें सीवरेज व लेटरिन का पानी खुले में बहता है।

खुले नाले से बढ़ रही बीमारी की आशंका

पीड़ित परिवार ने बताया कि नाले में गिरने वाला गंदा पानी घर के आसपास बदबू फैलाता है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ा देता है। लगातार जमा होती गंदगी के कारण घर के बाहर से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।

राम नरेश ने बताया
“मेरे माता-पिता घर पर अकेले रहते हैं और मेरे पिता के हाथ-पैर भी ठीक से काम नहीं करते। ऐसे में यह गंदा नाला हमारे लिए जानलेवा परेशानी बन गया है। मैं रोज़गार के लिए केरल में हूं और यहां से जितना हो पाता है, घर खर्च भेजता हूं, लेकिन गांव की इस समस्या से बेहद परेशान हूं।”

प्रधान पर नजरअंदाज़ करने का आरोप

पीड़ित परिवार के अनुसार, गांव की प्रधान सरस्वती देवी (पत्नी रावेन्द्र) से कई बार लिखित व मौखिक शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि नाला वर्षों से इसी प्रकार खुला पड़ा है, बावजूद इसके गांव में सफाई या नाले की मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की गई।

गांव में बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खुले नाले के कारण पूरे मोहल्ले में जलभराव, बदबू, गंदगी और बीमारी फैलने की आशंका लगातार बनी रहती है। बच्चों और बुजुर्गों को संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है। मच्छरों की संख्या बढ़ने से डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार

राम नरेश सिंह ने मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि ग्राम पंचायत की इस गंभीर समस्या का तुरंत समाधान कराया जाए।
उन्होंने कहा
“हमारी मांग है कि नाले को तुरंत बंद कराया जाए या कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि गंदगी से राहत मिल सके। गांव में विकास कार्यों पर ध्यान दिया जाए। प्रशासन हमारी मजबूरी समझकर तुरंत कार्रवाई करे।”

ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन मौन

ग्रामीणों का कहना है कि नाले की शिकायतें अधिकारियों तक कई बार पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई निरीक्षण न तो किया गया और न ही समस्या का समाधान। इससे ग्रामीणों में आक्रोश और निराशा दोनों का माहौल है।

पीड़ित परिवार ने की तत्काल हस्तक्षेप की मांग

पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, राजेपुर तहसील प्रशासन और पंचायत विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि गांव को गंदगी और बीमारी के खतरे से बचाया जा सके।

क्या है पूरा मामला?

ग्राम पट्टी जसुपुर में गंदा नाला बना परेशानी, पीड़ित परिवार बोला “प्रधान ने नहीं सुनी फरियाद, योगी सरकार मदद करे”

जिला फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर अंतर्गत ग्राम पट्टी जसुपुर के एक परिवार ने गांव में फैली गंदगी और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता राम नरेश सिंह पुत्र विपनेश कुमार ने मीडिया को बताया कि उनके घर के ठीक सामने से गंदा नाला गुजरता है, जिसमें सीवरेज़ का पानी खुले में बहता रहता है।

पीड़ित के अनुसार, लेटरिन का पाइप भी इसी नाले में सीधे गिरता है, जिससे बदबू और बीमारी का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि गांव की प्रधान सरस्वती, जो रावेन्द्र की पत्नी हैं, से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

पीड़ित ने कहा
“मेरे माता-पिता घर पर अकेले रहते हैं। मैं केरल में मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता हूं। मेरे पिता के हाथ-पैर भी ठीक से काम नहीं करते, ऐसे में गंदी नाली से गुजरना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। गांव में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।”

परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि गांव का विकास हो, नाले को बंद किया जाए या कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि ग्रामीणों का जीवन सुरक्षित रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की बदहाली के कारण पूरे मोहल्ले में जलभराव, बदबू और मच्छरों की समस्या बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रशासन और पंचायत स्तर पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

पीड़ितों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version