Home National संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने दर्ज की डीडीआर

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने दर्ज की डीडीआर

0

इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित परिवार

बास थाना क्षेत्र, हरियाणा / 06 मई 2025

हरियाणा के बास थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में DDR नंबर 18, दिनांक 06.05.2025 दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान विक्रम (पुत्र अमरिंदर), उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। घटना बास थाना से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर घटी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में शरीर पर चोट या हिंसा के कोई निशान नहीं मिले, जिसके चलते मौत को फिलहाल प्राकृतिक कारणों से हुई माना जा रहा है।

लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, इसके बावजूद अब तक कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन और पंजाब सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है।

परिजनों ने मुख्यमंत्री पंजाब से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की अपील की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version