Friday, October 17, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalबीमार बहनोई की मौत के बाद जमीन व दस्तावेज़ों पर कब्जे की...

बीमार बहनोई की मौत के बाद जमीन व दस्तावेज़ों पर कब्जे की साजिश — बहन रीना देवी को बेदखल करने की कोशिश का आरोप

सिद्धार्थनगर/कुशीनगर:
कुशीनगर जनपद के परागपुर गांव, वार्ड संख्या-1, बाघनाथ टोला निवासी कृष्णमोहन पुत्र श्री राम ललई ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके बहनोई शेषराम (निवासी वार्ड संख्या-2, नगरपालिका कपिलवस्तु, थाना कपिलवस्तु, जिला सिद्धार्थनगर) की बीमारी के दौरान ही कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज़ बनवाकर उनकी संपत्ति हड़पने की साजिश रच ली है।

प्रार्थी कृष्णमोहन ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बहन रीना देवी की शादी वर्ष 2012 में शेषराम के साथ हुई थी। शेषराम लंबे समय से बी.पी. और हार्ट की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज कृष्णमोहन और रीना देवी दोनों मिलकर करा रहे थे। बीमारी इतनी बढ़ गई थी कि शेषराम चलने-फिरने में असमर्थ हो गए थे।

कृष्णमोहन ने बताया कि इलाज और देखभाल के बीच वे कुछ दिनों के लिए अपने गांव लौट गए थे, लेकिन इसी दौरान विपक्षीगण सचिन, मनीष, सूरज (पुत्रगण सर्वजीत) तथा शारदा (पत्नी सर्वजीत) वीरू ने साजिश के तहत शेषराम से जबरन या फर्जी अंगूठा व हस्ताक्षर करा लिए और उनके घर में घुसकर आधार कार्ड, बैंक पासबुक, गैस पासबुक, राशन कार्ड और खेतीबाड़ी से जुड़े सभी मूल कागजात चोरी कर लिए।

7 अक्टूबर 2025 को शेषराम की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। उनके निधन के बाद जब कृष्णमोहन ने सभी कागजात वापस मांगे, तो विपक्षीगण ने देने से स्पष्ट इंकार कर दिया।

कृष्णमोहन का कहना है —

“मुझे पूरा विश्वास है कि ये लोग शेषराम के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उनकी संपत्ति अपने नाम कर लेंगे और मेरी बहन रीना देवी को उसके ही घर से बेदखल कर देंगे। मेरी बहन मानसिक रूप से बेहद दुखी है और ठीक से बोल भी नहीं पा रही है।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, तहसीलदार और उपजिलाधिकारी नौगढ़ को लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रीना देवी फिलहाल अपने मायके में हैं और मानसिक तनाव में हैं। वहीं, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शेषराम के पास गांव में कुछ उपजाऊ जमीन थी, जिस पर अब विवाद खड़ा हो गया है।

कृष्णमोहन ने जिला प्रशासन से मांग की है कि —

“विपक्षीगण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर शेषराम की संपत्ति को नियम के अनुसार उनकी पत्नी रीना देवी के नाम दर्ज कराया जाए, ताकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी याN जबरन कब्जे से बचा जा सके।”

मामले के प्रमुख बिंदु:

मृतक: शेषराम पुत्र अल्ट्र, निवासी वार्ड-2, नगरपालिका कपिलवस्तु, थाना कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर

पत्नी: रीना देवी

शिकायतकर्ता: कृष्णमोहन पुत्र श्री राम ललई, निवासी वार्ड-1, बाघनाथ टोला परागपुर, थाना हाटा, जिला कुशीनगर

घटना की तारीख: 07 अक्टूबर 2025

आरोपी: सचिन, मनीष, सूरज (पुत्रगण सर्वजीत) व शारदा (पत्नी सर्वजीत)

मुख्य आरोप: फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर संपत्ति हड़पने की साजिश

संपर्क नंबर: 8052027173

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments