Wednesday, October 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत, चालक फरार

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत, चालक फरार

परिजनों ने उठाई न्याय और उचित मुआवजे की मांग

रजौन (बांका):
राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी के पास बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। भोजलचक गांव के सुजय यादव का 10 वर्षीय पुत्र गुणसागर कुमार ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौके पर ही मौत के शिकार हो गया। हादसे के 24 घंटे बाद भी ट्रैक्टर चालक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

गुरुवार को आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को घंटों सड़क पर रोककर रखा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन और आर्थिक मदद का भरोसा दिए जाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

परिजनों ने बताया कि गुणसागर घर से बाल कटवाने जा रहा था। इसी बीच मिट्टी गिराकर लौट रहा ट्रैक्टर अचानक बेकाबू हो गया और मासूम को रौंद डाला। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर भूसिया गांव के पंकज कुमार सिंह का था, जिसे चालक मौके से ट्रैक्टर समेत फरार करवा ले गया।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह और बीडीओ उपेंद्र दास मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपये नकद सहायता दी गई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बीपीएल परिवार होने की स्थिति में 4 लाख रुपये मुआवजा दिलवाया जाएगा और दोषी चालक व ट्रैक्टर मालिक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परिवार का कहना है कि वे पिछले तीन वर्षों से न्याय के लिए भटक रहे हैं, लेकिन आज तक किसी भी स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाया गया। पीड़ितों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन और न्यायालय से निष्पक्ष जांच, सख्त कार्रवाई और उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments