सीतापुर जिले के ग्राम वैशाली, पोस्ट गुंडला के निवासी सुमित पुत्र संतलाल ने अपने जर्जर घर की स्थिति को लेकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। सुमित ने बताया कि उनका परिवार बेहद दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहा है। उनके घर की दीवारें और छत पूरी तरह से टूट चुकी हैं। बारिश होने पर पानी सीधे घर के अंदर टपकता है, जिससे पूरे परिवार को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सुमित ने कहा कि कई बार उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से घर की मरम्मत या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सहायता की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने अपने घर की वास्तविक स्थिति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया और मीडिया माध्यमों के जरिए प्रशासन तक अपनी बात पहुँचाने की कोशिश की है।
“हमारे घर की हालत बहुत खराब है, बरसात में पूरा घर पानी से भर जाता है। बच्चों और बुजुर्गों को बड़ी तकलीफ होती है। मैंने वीडियो बनाकर भेजा है ताकि अधिकारी सच्चाई देख सकें। अगर भरोसा न हो तो आकर खुद देख लें,”
— सुमित, निवासी ग्राम वैशाली, जिला सीतापुर।
सुमित ने हाथ जोड़कर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि उनके घर की स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द मदद की जाए ताकि उनका परिवार सुरक्षित तरीके से रह सके।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ऐसे कई परिवार हैं जो अब भी पुराने और जर्जर घरों में रह रहे हैं, लेकिन प्रशासन की नजर अभी तक उन पर नहीं पड़ी है।
गांव के लोगों ने भी सुमित के समर्थन में कहा कि प्रशासन को गांव में सर्वे कराकर पात्र परिवारों को आवास योजना का लाभ देना चाहिए।
—


