Home National मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड फौजी के साथ दबंगई: सौतेली मां-भाभियों पर दीवार व...

मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड फौजी के साथ दबंगई: सौतेली मां-भाभियों पर दीवार व टंकी तोड़ने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप

0

मुजफ्फरपुर। हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदई वार्ड नंबर-11 में भारतीय सेना से रिटायर्ड जवान के साथ दबंगई का मामला सामने आया है। पीड़ित सेवानिवृत्त फौजी फिरोज दिलकश (57 वर्ष), पिता स्वर्गीय जमील अख्तर ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी सौतेली मां और सौतेली भाभो पर निजी संपत्ति तोड़ने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

फिरोज दिलकश का कहना है कि वह अपने परिवार से अलग रहते हैं और अपनी मेहनत से गुजर-बसर करते हैं। बीते 15 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 12 बजे उनकी सौतेली मां शबनम खातून (पति स्व. जमील अख्तर), सौतेली भाभो गजाली खातून (पति मोहम्मद दुलारे) और रानी खातून (पति उजाले दिलकश) दबंगई दिखाते हुए उनके घर पर पहुंचीं और लोहे के खंती से उनकी निजी बाउंड्री दीवार और लैट्रिन के टैंक को तोड़ दिया।

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त तीनों ने मिलकर उनके साथ अभद्र गाली-गलौज शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गईं। इतना ही नहीं, उन्होंने जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी।

रिटायर्ड फौजी का आरोप है कि यह तीनों महिलाएं लठैत प्रवृत्ति की हैं और आए दिन उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाती रहती हैं। समाज के लोगों द्वारा कई बार समझाने के बाद भी ये मानने को तैयार नहीं हैं। पीड़ित ने कहा कि उनका इन तीनों से कोई झगड़ा या विवाद नहीं है, फिर भी ये लोग उनकी और उनके परिवार की जिंदगी दुश्वार कर दिए हैं।

फिरोज दिलकश ने थानाध्यक्ष हथौड़ी से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version