बेंगलुरु। बिहार के बांका जिले के रहने वाले छोटेलाल सोरेन (उम्र 44 वर्ष) बीते 13 अक्टूबर की सुबह से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। छोटेलाल पहली बार काम की तलाश में बेंगलुरु आए थे। वे यहां वेल्डिंग का काम करने पहुंचे थे, लेकिन महज कुछ दिनों में ही उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, छोटेलाल सोरेन, पिता जेठा सोरेन, ग्राम पथल चपटी, पोस्ट कुरमाटांड, थाना कटोरिया, जिला बांका (बिहार) के निवासी हैं। वे बेंगलुरु में करीब 12 अन्य मजदूरों के साथ किराए के कमरे में रह रहे थे। सभी लोग 12 अक्टूबर की रात को कमरे में सोए थे। लेकिन 13 अक्टूबर की सुबह करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच छोटेलाल अचानक कमरे से कहीं चले गए।
साथियों ने बताया कि जब सुबह नींद खुली तो छोटेलाल कमरे में नहीं थे। सोचा गया कि वे पास ही किसी काम से गए होंगे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। साथी मजदूरों ने आसपास के इलाकों, बस स्टैंड और थानों में खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
छोटेलाल का परिवार बिहार में सदमे में है। परिवार का कहना है कि “वे पहली बार बेंगलुरु गए थे। शहर में किसी को नहीं जानते थे। काम शुरू किए कुछ ही दिन हुए थे कि अचानक गुम हो गए।”
परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है और अपील की है कि जो भी व्यक्ति छोटेलाल के बारे में कोई जानकारी रखता हो, वह नजदीकी थाने या उनके परिवार से संपर्क करे।
पहचान विवरण:
नाम: छोटेलाल सोरेन
पिता का नाम: जेठा सोरेन
पता: ग्राम पथल चपटी, पोस्ट कुरमाटांड, थाना कटोरिया, जिला बांका (बिहार)
जन्म तिथि: 01/01/1981
लिंग: पुरुष
संपर्क :-7992428386-9004949037