Home National भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत,...

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

0

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी अमरेश की दिल्ली के बालगढ़ स्थित एक कंपनी में काम के दौरान भट्टी फटने से गंभीर रूप से झुलस जाने के बाद कल देर शाम विनायक अस्पताल में मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरेश बालगढ़ स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम कर रहे थे, जहां अचानक भट्टी में विस्फोट हो गया। हादसे में उनका शरीर बुरी तरह जल गया था। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के विनायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां सेक्टर नंबर 2 से लेकर 20 तक इलाज चला, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और शनिवार रात लगभग 8:00 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। अमरेश की असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर है। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा व न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

भट्टी फटने से झुलसे अमरेश की इलाज के दौरान मौत, हरपालपुर के शेखपुरा गांव में पसरा मातम
पीड़ित परिवार ने की मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग

दिल्ली के बालगढ़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करते समय भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी अमरेश की शनिवार रात विनायक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार गहरे सदमे में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरेश दिल्ली के बालगढ़ क्षेत्र में एक निजी कंपनी में मजदूरी का कार्य करते थे। कार्यस्थल पर अचानक भट्टी में जोरदार धमाका हुआ, जिससे उनका शरीर बुरी तरह जल गया। उन्हें गंभीर अवस्था में विनायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सेक्टर नंबर 2 से 20 तक इलाज चला, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और शनिवार रात लगभग 8 बजे उनका निधन हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने मीडिया के माध्यम से सरकार और जिला प्रशासन से अपील की है कि—

“मेरे पति अमरेश की जान गई है, हम पूरी तरह टूट गए हैं। जिस फैक्ट्री में वह काम करते थे, वह कंपनी हमें मुआवजा दे और सरकार हमारे परिवार को एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।”

स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता देने और फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version