Home National भरथना: नाबालिग छात्रा मुस्कान की रहस्यमयी गायब — पिता ने पुलिस पर...

भरथना: नाबालिग छात्रा मुस्कान की रहस्यमयी गायब — पिता ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया

0

भरथना (इटावा), 12 अक्टूबर 2025 —
भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम विरोधी निवासी मनोज कुमार जाटव ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री मुस्कान के गायब होने पर पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मनोज कुमार के अनुसार, मुस्कान 20 सितंबर 2025 की सुबह 8 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

परिवार की खोजबीन के दौरान अगले दिन पता चला कि मुस्कान की साइकिल अशोक कुमार कटेरिया निवासी मेढ़ी दूधी के घर रखी गई थी। पिता ने मौके पर जाकर इसे पहचान लिया।

मनोज कुमार ने थाना भरथना में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें पंचू उर्फ जितेंद्र, रामू, राजकुमार और पाना देवी (सभी ग्राम विरोधी निवासी) आरोपी हैं। हालांकि, एफआईआर में न तो एससी/एसटी एक्ट और न ही पॉक्सो एक्ट की धाराएं शामिल की गईं।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल या लोकेशन की जांच तक नहीं की। पिता ने बताया कि मुख्य आरोपी पंचू मल्लाह पहले भी दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले गया था।

मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच, कानूनी धाराओं की एफआईआर में जोड़ और आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। परिजन चेतावनी देते हैं कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों तक न्याय की गुहार लगाएंगे।

पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी से इंसाफ की गुहार लगाई है और कहां हमारे परिवार को न्याय मिलना चाहिए हम न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version