Home National “न खौफ, न चिंता… 12 हजार से अधिक भक्तों ने किए बाबा...

“न खौफ, न चिंता… 12 हजार से अधिक भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, अमरनाथ यात्रा के लिए तीसरा जत्था रवाना”

0

जम्मू।


अमरनाथ यात्रा का पावन सिलसिला पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ जारी है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए न डर है, न ही कोई चिंता। श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ घाटियों और पहाड़ों को पार करते हुए अमरनाथ गुफा तक पहुंच रहे हैं।

अब तक 12,300 से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। प्रशासन ने सुरक्षा, चिकित्सा और ठहरने की व्यवस्था को मजबूत बनाया है ताकि हर यात्री को सुगमता और सुरक्षा मिले।

गुरुवार सुबह अमरनाथ यात्रा का तीसरा जत्था जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ। इस जत्थे में लगभग 4,800 श्रद्धालु शामिल हैं, जो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बालटाल और पहलगाम मार्ग से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुए।

यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया। हाथों में तिरंगा, जयकारों की गूंज और आंखों में बाबा बर्फानी के दर्शन की लालसा — माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक नजर आया।

प्रशासनिक प्रबंधों पर एक नजर:

  • सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की कड़ी निगरानी

  • मेडिकल कैंप और मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयों की तैनाती

  • जगह-जगह लंगर सेवा और विश्राम स्थलों की व्यवस्था

  • मौसम की लगातार निगरानी

बाबा बर्फानी की जयकारों के साथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का कहना है कि “हर साल की तरह इस बार भी बाबा ने बुलाया और हम चले आए।”

बाबा अमरनाथ की यह यात्रा ना सिर्फ आस्था की मिसाल है, बल्कि देश की विविधता और एकता का प्रतीक भी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version