Home National आगरा में ढाबा संचालिका व परिजनों पर हमला, नकदी लूटकर दी जान...

आगरा में ढाबा संचालिका व परिजनों पर हमला, नकदी लूटकर दी जान से मारने की धमकी

0

आगरा/15 सितम्बर।
आगरा के रुनकता स्थित अमरदीप ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट पर खाना खाने आए कुछ युवकों ने पहले बिल चुकाने से इनकार कर दिया और बाद में ढाबा संचालिका व परिजनों पर हमला बोल दिया।

पीड़िता पुष्पा देवी पत्नी राजू, निवासी पनवारी थाना सिकन्दरा, ने सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत को दी तहरीर में बताया कि 11 सितम्बर की रात करीब 11 बजे अमन, प्रांशु और करनवीर नामक तीन युवक नशे की हालत में ढाबे पर आए और खाना खाने के बाद भुगतान करने से मना कर गाली-गलौज करते हुए चले गए।

अगले दिन सुबह वही तीनों युवक करीब 15 अन्य लोगों को साथ लेकर ढाबे पर पहुंचे और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान ढाबे पर मौजूद महिलाओं, परिजनों और कारीगरों से मारपीट की गई। मारपीट में एक कारीगर के सिर में गंभीर चोटें आईं।

पीड़िता का आरोप है कि जाते-जाते आरोपी लगभग 4 से 5 हजार रुपये नगद गल्ले से निकालकर ले गए और जान से मारने व ढाबे में आग लगाने की धमकी देकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी पीड़िता ने पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट आगरा तथा महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान को भी दी है। पुष्पा देवी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version