रायपुर में ठेकेदारों से ₹1 लाख बकाया — विरोध करने पर धमकी और गाली-गलौज, मजदूरों में आक्रोश
आजमगढ़ (महराजगंज):
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर में मजदूरी का बकाया भुगतान न मिलने पर विवाद बढ़ गया। मेहनत का हक मांगने पर ठेकेदारों ने मजदूरों को गाली-गलौज कर धमकाया। मामला अब थाने तक पहुंच गया है।
ग्राम रायपुर निवासी सोनू प्रजापति, रामकिशुन, विनोद और राकेश ने कोतवाली महराजगंज में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्होंने शेषनाथ सिंह, हरिहर सिंह, प्रिंस सिंह और संजय सिंह के लिए सेटरिंग व मन्नन (कंक्रीट कार्य) का काम किया था। कार्य पूरा होने के बावजूद ठेकेदारों ने ₹1 लाख मजदूरी बकाया रख लिया।
पीड़ित सोनू प्रजापति ने बताया,
“हम लोगों ने मेहनत की, पसीना बहाया, लेकिन जब हक मांगा तो गालियां और धमकियां मिलीं। अब मेहनत का पैसा मांगना भी गुनाह बन गया है।”
मजदूरों का कहना है कि जब उन्होंने भुगतान की मांग की, तो आरोपी दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस जांच में जुटी
पीड़ितों ने इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महराजगंज को लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर पूछताछ की जाएगी।
गांव में इस घटना के बाद मजदूर वर्ग में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वे सामूहिक रूप से थाने का घेराव करेंगे।


