दिल्ली | 4 नवम्बर 2025
राजधानी दिल्ली के राजा विहार इलाके में रहने वाली अर्चना, पत्नी रवि, आज उन महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं जो घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।
अर्चना पिछले डेढ़ साल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर सक्रिय हैं। वह अपने चैनल पर गानों पर वीडियो, कॉमेडी कंटेंट और मनोरंजक शॉर्ट्स बनाती हैं। धीरे-धीरे उनका कंटेंट लोगों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है।
अर्चना बताती हैं कि यूट्यूब चैनल की शुरुआत उनके पति रवि ने खुद की थी। उन्होंने चैनल बनाया और पत्नी को प्रोत्साहित किया कि वह अपनी कला दुनिया के सामने रखें।
“मेरे पति ने ही कहा था कि तुम्हारे अंदर टैलेंट है, इसे घर तक सीमित मत रखो,”
अर्चना ने मुस्कुराते हुए बताया।
अर्चना और रवि के दो प्यारे बच्चे हैं — बेटी अनन्या और अनाया। है और अर्चना ने बेटी के नाम पर ही अपने चैनल का नाम रखा है AnanyaQueen01 नाम से उनका यूट्यूब चैनल है अर्चना का कहना है कि वह सिर्फ वीडियो बनाकर मनोरंजन नहीं करना चाहतीं, बल्कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कुछ बड़ा करना चाहती हैं।
“मैं चाहती हूँ कि मेरे बच्चे अच्छी शिक्षा पाएँ और उनके सपने पूरे हों। मैं यूट्यूब चैनल के माध्यम से पैसे कमा कर अपने परिवार की आर्थिक मदद करना चाहती हूँ,”
उन्होंने कहा।
हालांकि अर्चना के पति रवि अधिक आय नहीं कमाते, फिर भी दोनों ने मिलकर यह तय किया है कि वे एक-दूसरे का हर हाल में साथ देंगे। पति-पत्नी की यह साझेदारी उनके जीवन की सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है।
अब अर्चना चाहती हैं कि उनके वीडियो सिर्फ पटना या दिल्ली तक ही नहीं बल्कि पूरा देश देखे। वह अपनी मेहनत और सादगी से समाज में यह संदेश देना चाहती हैं कि —
“अगर औरत ठान ले, तो घर की जिम्मेदारियों के साथ भी सपनों को उड़ान दी जा सकती है।”
स्थानीय लोग और यूट्यूब पर उनके बढ़ते दर्शक भी अंजना की लगन और प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह बिहार, दिल्ली और अन्य राज्यों के दर्शकों तक अपनी कला को पहुँचाने के लिए लगातार नए वीडियो बना रही हैं।
—


