शेखपुरा।
जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज सनैया भोजड़ीह गाँव के निवासी छोटेलाल महतो ने अपने नाम की लगभग 75 बीघा पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्ज़े का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने जिला प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
छोटेलाल महतो का कहना है कि कैलाश महती, अरविंद कुमार, सदीप कुमार, सुभाष कुमार, संतोष भार, सुजीत कुमार, रंजीत कुमार, रामदेव महतो, भोला महतो, विष्णु महतो, उमेश महतो और सीताराम महतो समेत कई लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है।
धन्नु महतो के पिताजी का नाम है स्वर्गीय बुद्धा महतो है।
पीड़ित ने यह भी बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि कथित जमीन से जुड़े एक परिवार के सदस्य धन्नु महतो की मृत्यु करीब 66 वर्ष पूर्व हो चुकी है। इसके बावजूद कुछ लोग उस जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं।
छोटेलाल महतो ने न्यायालय व पंचायत में वंशावली प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवेदन भी दिया है। उनके अनुसार इस दस्तावेज़ से यह स्पष्ट हो जाएगा कि जमीन पर उनका ही वैध अधिकार है।
पंचायत सचिव व ग्राम कचहरी कार्यालय ने इस आवेदन को सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करते हुए सात दिनों के भीतर आमजन से आपत्ति आमंत्रित की है। यदि निर्धारित समय में कोई आपत्ति दर्ज नहीं होती है, तो वंशावली प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।
पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि कब्ज़ा कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी पुश्तैनी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
शेखपुरा में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद, छोटेलाल महतो ने की दाखिल-खारिज की मांग
जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के भोजडीह गांव निवासी छोटेलाल महतो ने अपने परिवार की खतियानी जमीन के बंटवारे और दाखिल-खारिज की मांग को लेकर अंचल अधिकारी को आवेदन सौंपा है।
आवेदन में छोटेलाल महतो, द्वारिक महतो और तेतरी देवी (पति स्व. जगरनाथ महतो) ने कहा है कि मौजा देवरा, थाना नं. 146, खाता-180 के तहत उनकी पुश्तैनी जमीन पर कई वर्षों से विवाद चल रहा है। इनमें खसरा संख्या 1048 (4 एकड़ 79 डिसमिल), 1049 (1 एकड़ 30 डिसमिल), 1138 (19 बीघा), 1149 (1 एकड़ 66 डिसमिल) और 1151 (4 एकड़ 65 डिसमिल) शामिल हैं।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी जमीन पर कैलाश महतो, अरविंद्र महतो, संदीप कुमार, सुभाष महतो, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, रंजीत कुमार, भोला महतो, अशोक महतो, विष्णु महतो, साधुशरण महतो, सुरेश महतो, अनिता देवी, नितीश कुमार, उमेश महतो, सुधीर महतो, सीताराम महतो और पप्पू महतो समेत कई लोग अवैध कब्जा किए हुए हैं।
छोटेलाल महतो का कहना है कि खतियान और वंशावली के आधार पर जमीन का बंटवारा होना चाहिए, ताकि अवैध कब्जा समाप्त हो सके और उनका वैध अधिकार सुरक्षित रहे।
उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जमीन का बंटवारा व दाखिल-खारिज किया जाए।