Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalइलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

इलाहाबाद निवासी युवक राकेश कुमार लापता, पत्नी रेशमा ने लगाई गुहार –

जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन बरेठी क्षेत्र से एक युवक के लापता होने की घटना ने परिवारजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय राकेश कुमार, जो जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन बरेठी के निवासी हैं, दिनांक 23 जुलाई 2025 को रहस्यमय परिस्थितियों में घर से बाहर निकले और फिर वापस नहीं लौटे।

राकेश की पत्नी रेशमा, जिनकी उम्र लगभग 20 वर्ष है, ने बताया कि उनके पति जब घर से निकले थे, तब उनकी मानसिक स्थिति पूरी तरह सामान्य थी और व्यवहार में किसी प्रकार की कोई असामान्यता नहीं थी। रेशमा ने बताया कि राकेश का इस तरह अचानक चले जाना किसी अनहोनी की आशंका को जन्म देता है, क्योंकि वे बिना किसी पूर्व सूचना के गायब हो गए और अब तक कोई भी सूचना नहीं मिल पाई है।

परिवारजनों ने आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी तलाश की, लेकिन राकेश कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला। रेशमा ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। बावजूद इसके, लापता होने के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे परिजन बेहद निराश और आक्रोशित हैं।

रेशमा का कहना है कि वे एक ढाई साल के बेटी, रुचिता, के साथ अकेली रह गई हैं और हर रोज़ अपने पति के लौटने की राह देख रही हैं। उनका कहना है कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे को पिता की जरूरत है, और वह हर रोज़ अपने पिता को पुकारता है, जिससे घर का माहौल अत्यंत भावुक और पीड़ादायक बना हुआ है।

अपनी पीड़ा को साझा करते हुए रेशमा ने मीडिया के माध्यम से आम नागरिकों से अपील की है। उन्होंने कहा:

“मैं बहुत परेशान हूँ। एक छोटे बच्चे के साथ हर जगह जाकर उन्हें ढूंढ पाना मुमकिन नहीं है। मेरी आप सबसे हाथ जोड़कर विनती है कि कृपया मदद करें। यदि किसी को भी मेरे पति राकेश कुमार के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।”

लापता व्यक्ति का विवरण:

नाम: राकेश कुमार

उम्र: लगभग 25 वर्ष

निवास स्थान: जिला इलाहाबाद थाना सराय इनायक ग्राम प्यारेपुर पोस्ट मुगरसन बरेठी
लापता होने की तिथि: 23 जुलाई 2025

मानसिक स्थिति: सामान्य

परिवार में: पत्नी रेशमा और ढाई वर्षीय पुत्री रुचिता

यदि किसी व्यक्ति को राकेश कुमार के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होती है, तो कृपया तुरंत इलाहाबाद पुलिस या नजदीकी थाने से संपर्क करें। परिवार की अपील है कि छोटी-सी सूचना भी उनके लिए बहुत बड़ी राहत बन सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments