Home National जमीन विवाद में पिस्तौल तानने और धमकियों का आरोप — समस्तीपुर में...

जमीन विवाद में पिस्तौल तानने और धमकियों का आरोप — समस्तीपुर में अर्जुन राय ने उच्च अधिकारियों से सुरक्षा और CBI जांच की मांग की

0

समस्तीपुर, 26 सितंबर 2025 — ग्राम बरुणा रसलपुर (थाना सरायरंजन) के निवासी अर्जुन कुमार राय (33) ने बताया है कि उनकी पारिवारिक जमीनी हक़ियत को लेकर पड़ोसी हरेश कुमार साहनी (26) एवं महेश कुमार साहनी (23) द्वारा बार-बार धमकियाँ, गाली-गलौज और हिंसा की घटनाएँ हुई हैं। अर्जुन ने पुलिस उपाधीक्षक, उपमहानिरीक्षक दरभंगा और मुख्यमंत्री, पटना को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्रवाई व सीबीआई जांच की मांग की है।

घटना का मसला भूमि विवाद है — अर्जुन का कहना है कि उनकी पूर्वजो की जमीन खेसरा संख्या 122 (प्यारे महतो के नाम) में उनका कब्ज़ा है, जबकि 162 और 164 खेसरा मौके पर परदादा स्व. नीरशु महतो के नाम दर्ज हैं। शिकायत में आरोप है कि 123 और अन्य खेसरा जमीनों पर अवैध कब्ज़ और लेन-देन भी हुआ है, तथा हरेश-महेश साहनी ने 122 खेसरा को बेचने की कोशिश की।

शिकायत के अनुसार घटनाओं की तिथियाँ अलग-अलग लिखी गई हैं — 5 मई 2025, 1 सितंबर 2025 और 8 सितंबर 2025 की तारीख़ों का हवाला मिलता है। अर्जुन का कहना है कि 5 मई 2025 की सुबह (लगभग 1 बजे पूर्वाह्न) और सितंबर में भी हमले और धमकियाँ हुईं; उन दिनों पर हरेश ने कमर से पिस्तौल निकालकर उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। अर्जुन ने बताया कि महेश और हरेश ने उनके घर के बाहर गालियाँ दीं, ईंट-बाँस से मारपीट की कोशिश की और उनकी बहन निकी कुमारी पर भी हमला करने का प्रयास किया गया।

अर्जुन ने बताया कि आरोपी क्षेत्र के कुख्यात हैं और उनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज रहे हैं — वे स्थानीय रूप से दबंगई और आपराधिक गतिविधियों में शामिल बताए जाते हैं। थाना स्तर पर कार्रवाई न होने के कारण उन्होंने उपमहानिरीक्षक दरभंगा और पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर से सीबीआई/गहन जांच व तत्काल सुरक्षा की गुहार लगाई है।

अरज़ी में अर्जुन ने मांग की है कि:

प्रभावित जमीन के कागजात की सत्यता की जांच कराकर कब्ज़े की वास्तविकता तय की जाए।

हरेश और महेश के विरुद्ध आपराधिक धाराओं के तहत तुरंत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

घटना की त्वरित, निष्पक्ष और सीबीआई/विशेष जांच कराकर सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित किया जाए।

थाना सरायरंजन और जिला पुलिस से इस मामले पर आधिकारिक पुष्टि अभी प्राप्य नहीं है। अर्जुन की तरफ से दिए गए दस्तावेज़ों में तारीख़ों और घटनाओं का विस्तार है; स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा है कि वे शिकायत की त्वरित जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें।

पीड़ित ने बताया की “7 बजे पुरबाहन इस इलाके का कुख्यात अपराधी है और 3 लाख 68 हजार का गलत आरोप लगा रहा है।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version