Thursday, July 31, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalपत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में...

पत्नी के अपहरण व जेवर चोरी का आरोप – नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने की मांग

नवाबगंज थाना क्षेत्र के बसौवा गांव निवासी शंकर पुत्र मोहन लाल विश्वकर्मा (आयु 28 वर्ष) ने गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी पत्नी करिश्मा के अपहरण और जेवरात चोरी की शिकायत पुलिस अधीक्षक बहराइच से की है।

किस पर लगाए गए आरोप?

शंकर ने आरोप लगाया है कि गुलमागांव (थाना रूपईडीहा) निवासी सनेही पुत्र राधेश्याम उसकी पत्नी पर बुरी नज़र रखता था। शंकर के अनुसार, सनेही ने कृपा राम पुत्र अजोद्वी, मालती प्रसाद पुत्र कृपा राम, पत्नी मालती और नरायन पुत्र अजोद्वी (सभी निवासी बसौवा गांव) के साथ मिलकर साजिश रची।

शिकायत के मुताबिक, 16 जुलाई 2025 की शाम लगभग 4 बजे सनेही ने करिश्मा को डराया-धमकाया और पहले से तैयार कथित अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया। इसके बाद करिश्मा से घर के जेवरात और ₹40,000 नकद मंगवाकर उसका अपहरण कर लिया।

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

पीड़ित शंकर का कहना है कि पत्नी के लापता होने से उसकी नाबालिग बच्ची सदमे में है और बीमार हो गई है। उसने कहा कि विपक्षीगणों ने उसका घर उजाड़ दिया और जीवन बर्बाद कर दिया।

शंकर की मांग

पीड़ित ने नवाबगंज थाने में FIR दर्ज करने, पत्नी को सुरक्षित बरामद कराने तथा चोरी गए जेवरात व नगदी वापस दिलाने की मांग की है।

पुलिस का रुख

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने प्रार्थना पत्र प्राप्त होने की पुष्टि की है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, पीड़ित का आरोप है कि अब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

जो भी करिश्मा के बारे में जानकारी रखता है, वह 8871022710 पर संपर्क कर शंकर की मदद कर सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments