Wednesday, October 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalनौकरी का झांसा देकर परिवार को बुलाकर लापता करने का आरोप, पुलिस...

नौकरी का झांसा देकर परिवार को बुलाकर लापता करने का आरोप, पुलिस से जांच की मांग

वाराणसी/आगरा, 26 सितंबर 2025।
वाराणसी जनपद के ग्राम गौरमधुकर शाहपुर की निवासी सरस्वती देवी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके पति जयहिन्द और देवर सदनु को अज्ञात व्यक्ति ने नौकरी का झांसा देकर आगरा बुलाया, जिसके बाद से दोनों लापता हैं।

सरस्वती देवी ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को उनके पति और देवर काम के सिलसिले में आगरा गए थे। अगले दिन, 29 अगस्त 2025 को उन्हें मोबाइल नंबर 7518313658 और 8252279413 से कॉल आया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने ₹20,000 मासिक वेतन का वादा किया। लेकिन मौके पर केवल ₹8,000 देने की बात कही गई। इसके बाद से सरस्वती देवी अपने पति और पुत्र से संपर्क नहीं कर पाई हैं।

सरस्वती देवी ने बताया कि लापता पति और देवर का हुलिया –

रंग गेहुँआ

स्वस्थ शरीर

उम्र: लगभग 38 वर्ष

चेहरा लंबा

उन्होंने मानद थाना मिजीवाद पुलिस कमिश्नर, जनपद वाराणसी से अपील की है कि मामले की गंभीरता से जांच कर अज्ञात कॉलर की पहचान की जाए और उनके पति व पुत्र को सुरक्षित ढूंढा जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments