Thursday, November 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalकपड़े पैकिंग के नाम पर युवक से ठगी — नौकरी का झांसा...

कपड़े पैकिंग के नाम पर युवक से ठगी — नौकरी का झांसा देकर ₹8000 की गई ठगी, प्रशासन से मदद की गुहार

संवाददाता: कंचन, अजमेर/दिल्ली

राजस्थान के अजमेर जिले के निवासी रंजीत कुमार महतो के साथ नौकरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार, वे 29 अक्टूबर 2025 को रोजगार की तलाश में अपने घर से दिल्ली-गुड़गांव के लिए निकले थे, जहां पहुंचने पर उन्हें एक दीवार पर चिपका हुआ विज्ञापन (टेंपलेट) मिला जिसमें “कपड़े पैकिंग का काम” बताया गया था और संपर्क नंबर 9266 959138 दिया गया था।

रंजीत कुमार ने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो फोन पर एक महिला से बात हुई। उसने बताया कि पास में ही एक कंपनी है जहां कपड़े पैकिंग का काम मिलता है, लेकिन इसके लिए बैंक में एक खाता खुलवाना होगा, जिसके लिए ₹8000 की जरूरत होगी। महिला ने कहा कि बिना खाता खुलवाए काम शुरू नहीं हो सकता।

रंजीत कुमार ने महिला के कहे अनुसार ₹1000 नकद में और ₹7000 ऑनलाइन माध्यम से (फोन के जरिए) भुगतान कर दिया। भुगतान के बाद महिला ने वादा किया कि अगले दिन उन्हें काम शुरू करने की सूचना दी जाएगी, लेकिन इसके बाद उस महिला का फोन बंद हो गया और न तो उसने कॉल रिसीव किया, न ही किसी भी तरह की संपर्क करने की कोशिश का जवाब दिया।

पीड़ित रंजीत कुमार का कहना है कि यह पूरी तरह से धोखाधड़ी (Cheating) का मामला है और उनके साथ धारा 420 बी (Online Fraud) के तहत अपराध हुआ है। उन्होंने बताया कि इस घटना से न सिर्फ उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है बल्कि परिवार भी तनाव में है, क्योंकि वे रोज़गार की तलाश में घर से निकले थे और अब ठगी का शिकार हो गए।

रंजीत कुमार महतो के अनुसार, उनके तीन छोटे बच्चे हैं और वे मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। अब इस घटना के बाद वे बेहद परेशान हैं और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि इस मामले में साइबर क्राइम सेल और पुलिस विभाग तत्काल कार्रवाई करे ताकि उनके पैसे वापस मिल सकें और अन्य लोगों को भी इस तरह के जालसाजों से सावधान किया जा सके।

उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जी विज्ञापनों से सतर्क रहें, विशेष रूप से उन विज्ञापनों से जिनमें “घर बैठे नौकरी”, “कपड़े पैकिंग” या “ऑनलाइन अकाउंट खोलने के नाम पर पैसा देने” की बात कही जाती है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में ठग गिरोह बड़े स्तर पर सक्रिय हैं और बेरोजगार युवाओं को निशाना बना रहे हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि नंबर 9266 959138 की जांच कर संबंधित आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

रंजीत कुमार महतो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर ली है और वे चाहते हैं कि इस धोखाधड़ी की सच्चाई सामने आए ताकि किसी और को इस तरह की ठगी का शिकार न होना पड़े।

(संवाददाता – कंचन, मीडिया रिपोर्ट, अजमेर/दिल्ली)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments