Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalनवसारी जिले में मिला A.C चोरी का बहुत बड़ा कौभाड

नवसारी जिले में मिला A.C चोरी का बहुत बड़ा कौभाड

घटना कुछ या प्रकार की है कि मेहसाणा जिले में हिताची नामक Ac की कंपनी आई है जहां से एक ट्रक एक भर के रवाना हुआ जिसमें कुल 140 आउटडोर एसी और 224 इंनङौर एसी मिलाकर कुल 364 यूनिट एक लेकर ट्रक मेहसाणा से कोलकाता के लिए रवाना हुआ

वह ट्रक कोलकाता जाने की जगह पर बीच में नवसारी हाईवे पर 5 घंटे रुक ट्रक के अंदर लगे जीपीएस सिस्टम से ट्रांसपोर्टर को पता चला ट्रांसपोर्टर को सब जाने पर उन्होंने नवसारी लोकल क्राइम ब्रांच का संपर्क किया

नवसारी लोकल क्राइम ब्रांच वह जगह पर जाकर लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस ने तहकीकात की

और उनको घटना पता चली के एसी का लॉट नवसारी के व्यापारी जिनका नाम है आदिल अनीश पेचकर उन्होंने खरीद लिया था नवसारी लोकल क्राइम ब्रांच ने उनके गोडाउन जो की नवसारी के वेरावल ग्राम में संस्कृति नमक अपार्टमेंट में स्थित है वहां जाकर छापा मारा और एक के यूनिट कब्जे में लिया

नवसारी लोकल क्राइम ब्रांच ने आदिल अनीश पेचकर को वांटेड जाहिर किया और उसका भाई आसिफ को अपनी हिरासत में लिय

ई खबर न्यूज की और से अम्मार मेमन की रिपोर्टिंग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments