अररिया में बीमारी और गरीबी से टूटा परिवार, एक साल से टीबी–दमा से जूझ रहा इकलौता कमाने वाला
अररिया (बिहार)।
बिहार के अररिया जिले के धनेसरी गांव से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक बेहद दर्दनाक कहानी सामने आई है, जहां 27 वर्षीय युवक नितेश कुमार मंडल पिछले एक साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। नितेश अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था, लेकिन अब उसकी जिंदगी पूरी तरह ऑक्सीजन सिलेंडर पर टिकी हुई है। घर में उसकी पत्नी नेहा कुमारी और दो साल का मासूम बेटा सुशांत कुमार है, जिसे शायद अभी यह भी अहसास नहीं कि उसके पिता जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने नितेश को टीबी, दमा और अन्य गंभीर श्वसन संबंधी बीमारियों से ग्रसित बताया है। हालत इतनी नाजुक हो चुकी है कि डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि ऑक्सीजन हटाई गई तो नितेश की जान जा सकती है। वह केवल खाना खाते समय ही कुछ मिनटों के लिए ऑक्सीजन से अलग होते हैं, बाकी समय 24 घंटे ऑक्सीजन पर रहना अनिवार्य है।
नितेश के पिता भुवनेश्वर मंडल का कहना है कि बेटे के इलाज में बीते एक साल में जो भी जमा-पूंजी थी, वह पूरी तरह खत्म हो चुकी है। घर के गहने, जरूरी सामान और बचत—सब कुछ इलाज में लग चुका है। रिश्तेदारों और गांववालों ने भी अपनी-अपनी क्षमता अनुसार सहयोग किया, लेकिन अब स्थिति इतनी खराब हो गई है कि आगे का इलाज, दवाइयां और ऑक्सीजन की व्यवस्था करना परिवार के लिए असंभव होता जा रहा है।
परिवार पूरी तरह नितेश की सेवा में लगा हुआ है। पत्नी नेहा कुमारी दिन-रात पति की देखभाल कर रही हैं, वहीं माता-पिता भी लगातार बेटे के पास बैठे रहते हैं। आर्थिक तंगी के चलते कई बार दवाइयों और भोजन तक की गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है। पिता की आंखों में आंसू और आवाज में लाचारी साफ झलकती है। उनका कहना है कि वे बस इतना चाहते हैं कि किसी तरह उनके बेटे की जान बच जाए, ताकि दो साल के मासूम सुशांत के सिर से पिता का साया न उठे।
अब यह परिवार मीडिया के माध्यम से समाज, प्रशासन और सरकार से मदद की अपील कर रहा है। पिता भुवनेश्वर मंडल का कहना है कि यदि समय रहते सहायता नहीं मिली तो उनके बेटे की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। यह मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि गंभीर बीमारी और गरीबी के बीच फंसे ऐसे परिवारों के लिए व्यवस्था आखिर कहां है।
सहयोग के लिए अपील
परिवार ने बताया है कि जो भी व्यक्ति नितेश कुमार मंडल के इलाज में सहयोग करना चाहता है, वह गूगल-पे/पेटीएम नंबर 7340809251 पर अपनी सहायता राशि भेज सकता है। अधिक जानकारी के लिए इसी नंबर पर संपर्क भी किया जा सकता है।


