Thursday, September 18, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalमकान बेचने के नाम पर 29 लाख की धोखाधड़ी, पीड़िता ने न्याय...

मकान बेचने के नाम पर 29 लाख की धोखाधड़ी, पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार

अजमेर।
मकान बेचने के नाम पर 29 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, वैशालीनगर अमरदीप कॉलोनी निवासी बीना संगनानी ने बताया कि जौसगंज भैरूवाली गली हाल निवासी रोहिणी शर्मा ने 15 अप्रैल को अपना दो मंजिला मकान उसे 38 लाख 50 हजार रुपए में बेचने का सौदा किया था। सौदे के समय बीना ने 4 लाख रुपए नकद एडवांस के रूप में दिए। बाद में मूल दस्तावेज बैंक से छुड़वाने के लिए आरोपी को 25 लाख रुपए का चैक भी सौंपा।

पीड़िता का आरोप है कि रोहिणी ने चैक की रकम प्राप्त कर ली, लेकिन न तो उसने दस्तावेज दिए और न ही सेल डीड पंजीकरण के लिए सामने आई। इस तरह आरोपी ने कुल 29 लाख रुपए हड़प लिए।

बीना का कहना है कि उसने सौदे के लिए अलग-अलग स्रोतों से कर्ज लेकर रकम जुटाई थी, जिससे अब उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। शिकायत के बावजूद 5 महीने से कार्रवाई लंबित है।

पीड़िता ने एसपी और आईजी ऑफिस तक गुहार लगाई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। उसका आरोप है कि आरोपी पक्ष बार-बार फोन कर और घर आकर दबाव बना रहा है।

पीड़िता ने प्रशासन से न्याय और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments