Thursday, November 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalमजनू का टीला से 22 वर्षीय गोलू अब तक लापता — परिवार...

मजनू का टीला से 22 वर्षीय गोलू अब तक लापता — परिवार बेहाल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल, मां बोलीं: “बस मेरा बेटा मिल जाए”

नई दिल्ली (Civil Lines थाना क्षेत्र): दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से लापता हुआ 22 वर्षीय युवक गोलू पुत्र गुड्डू अब तक नहीं मिला है। घटना को लगभग 20 दिन से अधिक समय बीत चुके हैं, लेकिन परिवार को अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। परिजनों का कहना है कि उन्होंने हर संभव जगह तलाश की, रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन गोलू का कुछ अता-पता नहीं है।

मां सुनीता, निवासी 56, पहाड़ी मजनू का टीला, ने बताया कि उनका बेटा 15 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था और उसके बाद कभी वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया, “हमने पुलिस को शिकायत दी, फोटो भी ZIPNET पर अपलोड हुई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हर दिन उम्मीद टूटती जा रही है।”

परिवार ने यह भी कहा कि उन्होंने कई बार थाना सिविल लाइंस जाकर पुलिस से अनुरोध किया, लेकिन अब तक न तो गोलू का कोई सुराग मिला और न ही किसी संदिग्ध की पहचान हो सकी।

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस पर धीमी कार्रवाई का आरोप लगाया है। इलाके के लोगों का कहना है कि दिल्ली जैसे शहर में किसी युवक का इतने दिनों तक लापता रहना गंभीर मामला है।

परिवार ने मीडिया और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मां सुनीता का कहना है, “हमारा बेटा घर का एकमात्र सहारा था। कृपया कोई भी व्यक्ति जिसने उसे देखा हो, तुरंत हमें या पुलिस को सूचना दे।”

गोलू का हुलिया:
उम्र: 22 वर्ष
रंग: गेहुँआ (Wheatish)
कद: लगभग 5 फीट 7 इंच
चेहरा: अंडाकार (Oval)
शरीर: पतला (Thin Built)

कपड़े: मैरून शर्ट, काली जींस, पैरों में चप्पल

पुलिस ने मामले की जांच जारी होने की बात कही है, वहीं परिवार उचित कार्रवाई और बेटे की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में हर दिन थाने और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।

अगर किसी को गोलू पुत्र गुड्डू के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत थाना सिविल लाइंस (फोन नंबर 23261048, 23276300) पर संपर्क करें।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments