गुरुग्राम, 29 जनवरी 2025।
सेक्टर-10 थाना क्षेत्र के सरस्वती इंक्लेव से 17 वर्षीय किशोर दिशित (पुत्र प्रेमचन्द) के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में किशोर के पिता प्रेमचन्द ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम में FIR संख्या 57, धारा 127(6) भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रेमचन्द, मूल रूप से हरपुर वाघ बुर्जुग, थाना गोला बाजार, जिला गोरखपुर (यूपी) के रहने वाले हैं और फिलहाल सरस्वती इंक्लेव, गुरुग्राम में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा दिशित 28 जनवरी की शाम करीब 5 बजे अपने दोस्तों के साथ गली से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने अपनी ओर से काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।
लापता किशोर का हुलिया —
उम्र: 17 वर्ष
कद: 5 फुट 4 इंच
रंग: गोरा
कपड़े: रेड कलर का स्वेटर और चॉकलेट कलर की पैंट
मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। SHO ने बताया कि प्राथमिकी की प्रतियां क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट व उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही हैं।
यदि किसी को दिशित के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम से संपर्क करने की अपील की गई है।