Home National नारायण सिंह चौहान का निधन

नारायण सिंह चौहान का निधन

0

देवास पीपलरावां – गत दिवस भागीरथ चौहान  के मछले पुत्र एंव जगदिश, पंकज चौहान  के पिताजी तथा घासीराम चौहान, लालजीराम चौहान, शिवनारायण ,चौहान के छोटे भाई एवं मोहनलाल बाबुलाल चोहान के बडे भाई नारायण सिंह चौहान का लंबी बिमारी के चलते असामायिक निधन हो गया उनके निधन पर पत्रकार अंबारामशिंदे , मांगीलाल , रमेश चंद्र चौहान , शंकर सिंदल,दाऊद खां पठान,रायसिंह सेंधव,बनेसिंह मालवीय, पार्षद शाकीर पठान, जिवनसिंह परमार, डां. जसमत,आदि नगर के गणमान्य नागरिकगणो ने श्रद्धांजलि अर्पित की, इस अवसर पर डॉक्टर विक्रम सिंह चौहान निरीक्षक- मनोहर सिंह चौहान, उमेश चौहान, मानसिह, हुकुमचंद, डॉ सुरेंद्र चौहान,प्रेम नारायणी, लखन लाल एवं जीवन सिंह आदि उपस्थित थे ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

Exit mobile version