सुल्तानपुर (जिला रायसेन), मध्यप्रदेश:
गांव सेमरीकला निवासी प्रितम चौधरी पुत्र हरीसिंह चौधरी ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई है। प्रितम ने बताया कि उसकी मुलाकात मीना अहिरवार निवासी गुदरई, जिला होशंगाबाद से हुई थी। मीना ने खुद को तलाकशुदा बताते हुए प्रितम से विवाह करने की इच्छा जताई और 10 फरवरी 2023 को दोनों ने जयमाला डालकर साथ रहना शुरू कर दिया।
कुछ समय बाद मीना अपने गांव जाने की बात कहकर चली गई और वापस नहीं लौटी। बाद में प्रितम को पता चला कि मीना ने सुहागपुर थाने में उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस पूछताछ में मीना ने प्रितम के साथ रहने से इनकार कर दिया।
प्रितम का आरोप है कि जब उसका भाई रवि एक बारात में गुदरई गया, तो मीना और उसके परिजनों—जीवन, मुन्नालाल और यशवंत—ने उसके साथ मारपीट की और झूठा मामला दर्ज करा दिया। रवि ने शिकायत करने की कोशिश की, पर थाना पुलिस ने शिकायत लिखने से इनकार कर दिया।
प्रितम ने यह भी आरोप लगाया कि थाना सुहागपुर के पुलिसकर्मी उस पर और उसके भाई पर रुपये देने का दबाव बना रहे हैं। 6 अक्टूबर 2025 को मनीराम पटेल नामक सिपाही ने उससे पैसे मांगे और इंकार करने पर जेल भेजने की धमकी दी।
पीड़ित ने कहा कि थाना प्रभारी उषा मारवी ने खुद फोन कर हेल्पलाइन शिकायत वापस लेने को कहा। प्रितम चौधरी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
क्या है पूरा मामला
मैं प्रितम चौधरी आ० हरीसिंह चौधरी निवासी सेमरीकला तहसील सुल्तानपुर जिला रायसेन मध्यप्रदेश गोवाईल नंबर 8224081713 का होकर निवेदन करत।
1. यह कि मेरी मुलाकात मीना अरिवार पिता मुन्नालाल निवासी गुदरई सुहागपुर जिला होशंगाबाद से हुई। उसने वोला आपकी शादी हुई या नहीं मेने कहा नहीं। मैंने मीना से पूछा तो वताया कि मेरी शादी सुरेन्द निवासी ईटारसी के साथ हुई मेरे एक पुत्र सात साल का हैं मेने अपने पति को डिवोस दे दिया में अब अपनी माँ के पास रह रही हैं। मीना का मोवाईल नंबर 8305172160 है ।
2 यह कि सीना ने मेरे को वोला कि में तुमहारे साथ शादी कर तुमहारी पत्नि बनकर तुमहारे साथ रहना चाहती हूँ मेने कहा मेरा एक भाई है इसके अलावा परिवार में कोई नहीं है। और कहा कि में व मेरा भाई सीधे साधे है धोखा नहीं देता मीना वोली नहीं दूंगी। दिनाक 10.02.2023 को एक दूसरे के गले में जयमाला डालकर मेरे साथ मेरे घर पर पत्नि बनकर रहने लगी।
3. यह कि मेरे साथ रहते पत्नि मीना वोली मुझे मेरी माँ व बच्चे की याद आ रही है में अपने ग्राम जा रही है 3-4 दिन वाद आ जाउगी बोलकर चली गयी ।
4. मीना मेरे पास गांव सेमरीकला नहीं आयी वाद में पता चला कि मीना ने थाना सुहागपुर में मेरी झूठी शिकायत कर दी मुझे धाने वुल्लाया में गया पुलिस वालो ने मीना से पूछा कया तुम प्रितम के साथ रहोगी मीना ने मना कर दिया मेरे से पूछा मेने बोला में रखना चाहता हूँ बाद में पुलिस वालो ने कहा अपने अपने घर पर जाओ में अपने गांव आ गया ।
5 मेरा भाई रवि छोटू की वारात में ग्राम गुदरई होशगावाद गया मेरे भाई को मीना अहिरवार, जीवन, मुन्नालाल यशवंत, ने मारपीट की और झूटी शिकायत कर भाई के उपर प्रकरण बनवा दिया मेरा भाई थाने में शिकायत की थाने बालो ने शिकायत लिखने से मना कर दिया ।
6. यह कि पुलिस थाना सुहागपुर के पुलिस कर्मीयो द्वारा मेरे व मेरे भाई रवि के उपर दवाव बनाकर रूप्या मोंगते है। दिनाक 06.10.2025 मनीराम पटैल सिपाही सुल्तानपुर आया और मुझे बुलाकर रूप्या मांगे मेरे द्वारा मना करने पर गिरफतार कर जैल भेजने की धमकी दी और बोला कि अगर तूने रूप्या नहीं दिया तो अगली वार तुझे पकडकर ले जायेगें तुझे कोई नहीं बचा पायेगा ।
7. मेने सीएम हेलप लाईन 181 पर शिकायत की है थाना प्रभारी उषा मारवी का मोवाईल मेरे पास आया और वोली कि शिकायत बंद करो मेने कहा आपने मेरे आवेदन पर उक्त लोगो के प्रति कार्यवाही कयो नही की आप कार्यवाही करे में शिकायत वापिस ले लूंगा ।
निवेदक
प्रितमः चौधरी सेमरीकला