30 सितंबर को आयोजित अभियान दर्ज हुआ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में, Hotel Fern ISBT भोपाल में आज हुआ सम्मान समारोह
भोपाल/बेतूल/टीकमगढ़। देश में स्वच्छता को लेकर चल रहे अभियान के तहत “स्वच्छता पाठशाला” कार्यक्रम ने एक नया इतिहास रच दिया। 30 सितंबर को देशभर के हजारों स्कूलों में एक साथ आयोजित इस अभियान में 23,000 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसके बाद इसे India Book of Records में शामिल किया गया।
इस उपलब्धि को लेकर आज Hotel Fern ISBT भोपाल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अधिकारी, शिक्षक, छात्र और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने एक साथ स्वच्छता के संकल्प को दोहराया और रिकॉर्ड बनाने में सहयोग करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया गया।
India Book of Records के प्रतिनिधि ने ओमपाल भदौरिया को मिले अवॉर्ड के बारे में बताया कि इतनी बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा एक साथ स्वच्छता सत्र में भाग लेना अपने आप में एक ऐतिहासिक क्षण है। ओमपाल भदौरिया वर्तमान में नगर पालिका अधिकारी, टीकमगढ़ में पदस्थ हैं और यह अवॉर्ड उन्हें बैतूल नगर पालिका में सेवा के लिए प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और समाज में स्थायी स्वच्छता की आदत विकसित करना था। आयोजन के दौरान यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय चरित्र का हिस्सा बननी चाहिए।
#स्वच्छता_पाठशाला #SwachhBharat #CleanIndia #IndiaBookOfRecords #HotelFernBhopal #ISBTBhopal #SwachhtaMission #SwachhtaPledge #OmpalBhadouriya #230000Students #Betul #Tikamgarh #MadhyaPradesh #IndiaNews #SwachhBharatAbhiyan #CleanlinessDrive #EducationForChange #GreenAndClean #DainikBhaskarStyle #RecordIndia #BhopalEvent