Home Madhy Pradesh सीहोरा में गुम हुआ पूरा परिवार: मां, बच्ची और छोटा बेटा अचानक...

सीहोरा में गुम हुआ पूरा परिवार: मां, बच्ची और छोटा बेटा अचानक गायब, पिता ने उठाए गंभीर आरोप

0

सीहोरा (जबलपुर): मध्य प्रदेश के सिहोरा क्षेत्र में एक परिवार अचानक गायब हो गया। दीनू कुमार पटेल (29 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ज्योतिबाई पटेल (28 वर्ष), 6 वर्षीय बेटी और 1 वर्षीय बेटा 9 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे कटरा खेड़ा के पास लापता हो गए।

दीनू कुमार के अनुसार, वह परिवार के साथ गांव छोड़ने जा रहे थे, तभी रास्ते में वाहन का पेट्रोल खत्म हो गया। पेट्रोल भरवाने के लिए वह गए और जब वापस लौटे तो देखा कि उनकी पत्नी और दोनों बच्चे वहां नहीं थे। परिवार ने तुरंत आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पिता का आरोप है कि घर में सड़क निर्माण के काम में मनोज सोनी नामक व्यक्ति शामिल था, जो लोन चंदवारा का रहने वाला है। दीनू कुमार का कहना है कि ज्योतिबाई और बच्चे उसके साथ गए थे। गायब होने से पहले ज्योतिबाई के पास ₹20,000 नकद और कुछ आभूषण थे, जिन्हें साथ ले लिया गया।

जिला पुलिस ने रोजनामचा संख्या 012 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्योतिबाई पटेल का आधार कार्ड स/ओ सुशील कुमार, हाउस नंबर 220, वार्ड नंबर 11, हरगढ़, सिहोरा, जबलपुर, मध्य प्रदेश 483225 पर रजिस्टर्ड है।

सीहोरा पुलिस ने कहा कि पूरे क्षेत्र में परिवार की तलाश जारी है और जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को परिवार का कोई सुराग मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या कंट्रोल रूम में सूचित करें।

यह मामला स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए गंभीर चुनौती बन गया है, क्योंकि अभी तक परिवार का कोई सुराग नहीं मिला है और संदिग्ध व्यक्ति की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है।

संपर्क नंबर:

8817352282

जिस किसी को भीज्योति बाई पटेल और उनके बच्चों की जानकारी मिले वह इस नंबर पर संपर्क कर लेंजानकारी देने वाले को ₹20000 का नगद इनाम दिया जाएगा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version