Home Madhy Pradesh क्लब पार्टियों की आड़ में नशा, शोषण और ब्लैकमेलिंग का खेल –...

क्लब पार्टियों की आड़ में नशा, शोषण और ब्लैकमेलिंग का खेल – BJP विधायक हरिशंकर खटीक की फोटो वायरल, सियासत में बवाल

0

भोपाल में हाईप्रोफाइल ड्रग्स कांड:
भोपाल। राजधानी के पब और क्लबों में चल रहे ड्रग्स नेटवर्क का क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने ड्रग्स माफिया चाचा-भतीजे शाहवर अहमद और यासीन अहमद उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि ये गिरोह एमडी ड्रग्स की सप्लाई कर नाइट पार्टियों में युवाओं को नशे का आदी बनाता था और फिर शोषण व ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूली करता था। अब तक इस गिरोह से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पार्टियों में लड़कियों को नशा परोसकर बनाते थे वीडियो

क्राइम ब्रांच की शुरुआती जांच में सामने आया है कि शाहवर और यासीन नाइट क्लबों में ड्रग्स पार्टी आयोजित करते थे। इन पार्टियों में आए युवकों और युवतियों को अनजाने में नशा पिला दिया जाता था। नशे में बेसुध युवतियों का शारीरिक शोषण कर उनका वीडियो बनाया जाता था, जबकि युवकों को बंदूक की नोक पर धमकाकर उनसे वसूली की जाती थी। पुलिस को आरोपितों के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं।

छह आरोपित गिरफ्तार, मास्टरमाइंड शाहवर अहमद

गिरफ्तार आरोपितों में मास्टरमाइंड शाहवर अहमद, उसका भतीजा यासीन अहमद, सैफुद्दीन, आशू उर्फ शाहरूख, समीरुद्दीन और सोहेल खान शामिल हैं। शाहवर दूसरे राज्यों से एमडी ड्रग्स मंगवाकर भोपाल के क्लबों और कॉलेजों में सप्लाई करता था। फरवरी 2025 में रुस्तम खां अहाता के पास समीरुद्दीन और सोहेल को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे मिली जानकारी पर पुलिस बाकी आरोपितों तक पहुंची।

नेताओं से गहरा कनेक्शन, BJP विधायक की फोटो वायरल

जांच के दौरान यासीन अहमद की कई बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें जतारा से भाजपा विधायक और प्रदेश भाजपा महामंत्री हरिशंकर खटीक के साथ उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सियासी हलचल तेज हो गई है। यासीन की तस्वीरें कई बड़े बीजेपी नेताओं के साथ भी सामने आई हैं।

सूत्रों के अनुसार, विधानसभा का पास लगी स्कॉर्पियो गाड़ी भी यासीन के कब्जे से बरामद हुई है। इस खुलासे के बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी के भीतर भी इस मामले को लेकर नाराजगी है और हरिशंकर खटीक पर कार्रवाई की अटकलें तेज हो गई हैं।

मछली कारोबार से जुड़ा परिवार, पहले भी रहा विवादों में

गिरोह का मास्टरमाइंड शाहवर अहमद भोपाल के बड़े मछली कारोबारी शरीफ अहमद का बेटा है। यासीन उसका भतीजा है। परिवार का नाम पहले भी दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग मामलों में सामने आ चुका है। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क से कई और लोग जुड़े हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया, “गिरोह युवतियों का शोषण कर वीडियो बनाता था और युवकों से अड़ीबाजी करता था। अब तक छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनके मोबाइल से कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। बाकी आरोपितों की तलाश में दस टीमें लगाई गई हैं।”

विपक्ष का हमला, भाजपा बैकफुट पर

मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। विपक्ष ने सवाल उठाया है कि आखिर ड्रग्स माफिया और भाजपा नेताओं के बीच नजदीकी क्यों थी और विधानसभा पास आरोपी के पास कैसे पहुंचा। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपित नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल यासीन अहमद से पुलिस की पूछताछ जारी है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में इस केस में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं। भाजपा के लिए यह मामला राजनीतिक संकट का रूप ले चुका है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version