Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMadhy Pradeshविधानसभा घेराव का ऐलान, कांग्रेस ऐसे दिखाएगी "ताकत"

विधानसभा घेराव का ऐलान, कांग्रेस ऐसे दिखाएगी “ताकत”

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश में क़ानून व्यवस्था चौपट हो गई है. महिलाएं, बच्चे, किसान और नौजवान सभी परेशान हैं. दलित और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं. प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. महंगाई चरम पर है. लेकिन इस सब से BJP की सरकार को कोई मतलब नहीं है. प्रदेश की जनता को इस अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए 16 दिसंबर 2024 को कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश विधानसभा का घेराव करेगी. सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से अनुरोध है कि बड़ी संख्या में घेराव में शामिल हों.
मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में विजयपुर (Vijaypur Seat) में मिली जीत के बाद से कांग्रेस (Congress) उत्साहित है और उसने विभिन्न समस्याओं को लेकर विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. इस घेराव के जरिए पार्टी अपनी एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. राज्य का विधानसभा सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है और इस सत्र के गहमागहमी वाले रहने के आसार हैं. कांग्रेस जहां विधानसभा के भीतर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है तो वही सड़क पर भी उतरने का ऐलान किया जाता है. पार्टी 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रही है. यह घेराव राज्य में बढ़ती मादक पदार्थ की तस्करी, जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग पर बढ़ते अत्याचार के अलावा महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाते हुए है.
पार्टी के विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद राज्य की सियासत में कांग्रेस की ओर से संभवत यह पहला अवसर है जब तमाम बड़े नेता कई दिनों से इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने वाले बयान जारी करने के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित अन्य नेता वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं.
हाल ही में दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए. विजयपुर में कांग्रेस जीती तो बुधनी में बीजेपी को जीत मिली. बुधनी में पिछले चुनाव के मुकाबले भाजपा का अंतर कम हुआ. इन नतीजों से कांग्रेस खासी उत्साहित है. वैसे तो कांग्रेस में खुले तौर पर गुटबाजी नजर आती है और गुटबाजी किसी से छुपी भी नहीं है. इस बार पार्टी एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि तमाम नेता इस घेराव प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील करने के साथ सरकार पर हमला बोल रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments