Home Madhy Pradesh सीएम मोहन यादव स्टूडेंट्स को देंगे मेगा गिफ्ट, जानें किसे मिलेगी खुशखबरी,...

सीएम मोहन यादव स्टूडेंट्स को देंगे मेगा गिफ्ट, जानें किसे मिलेगी खुशखबरी, कितना होगा खर्च?

0

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार छात्रों के साथ खड़ी है। सरकार का उद्देश्य युवाओं को अच्छी शिक्षा दिलाकर प्रतिभावान युवाओं की फौज तैयार करना है।मध्य प्रदेश सरकार चार जुलाई को 12वीं में 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को बड़ी सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य के 94,234 छात्रों के खाते में लैपटॉप खरीदने के लिए पैसे ट्रांसफर करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार हर छात्र के खाते में 25 हजार रुपये भेजेगी। इसके बाद छात्र अपनी मर्जी से कोई भी लैपटॉप ले सकते हैं। इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इस योजना पर सरकार का बड़ा बजट खर्च होगा। लेकिन, उनका मनोभाव स्टूडेंट्स के साथ खड़ा होना है। हमारी सरकार 12वीं के बाद भी स्टूडेंट्स का साथ देगी। उनके साथ-साथ प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएगी।
इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कल 4 जुलाई एक अलग प्रकार का समय लेकर आ रही है। 12वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले 94 हजार 234 विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से लैपटॉप दिया जाना है। ये लैपटॉप 25000 रुपये के हैं।

235.58 करोड़ का बजट
सीएम ने कहा “विद्यार्थियों के खातों में रुपये डालकर हम विद्यार्थियों को उनकी पसंद का लैपटॉप देने की छूट दे रहे हैं। इस योजना में हमारा 235 करोड़ 58 लाख का बजट लगने वाला है। हमारे लिए रुपये का सवाल नहीं है। हमारा मनोभाव है कि प्रतिभावन बच्चों के साथ सरकार खड़ी है। हमारा संकल्प आने वाले कल के लिए प्रतिभावान युवाओं की पौध तैयार करना है। सरकार उनके साथ खड़ी है। 12वीं के बाद भी बच्चे डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, उद्यमी, किसान, जिस भी क्षेत्र में बढ़ना चाहें, तो सरकार के दरवाजे खुले हैं। हमारी सरकार युवाओं के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।”

किन छात्रों को मिलेगा पैसा?
लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये उन्हीं छात्रों को दिए जाएंगे, जिन्होंने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई या अन्य बोर्ड में पढ़ने वाले छात्र इस राशि के लिए पात्र नहीं हैं। मोहन यादव ने यह भी साफ किया है कि इस योजना का लाभ उन्हीं 94,234 छात्रों को मिल रहा है, जिन्होंने 2025 में आयोजित परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version