भोपाल, 21 दिसंबर 2025। मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं नरेला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 70 स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर के समीप सड़क निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास की कई सौगाते दी। भूमिपूजन अवसर पर पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में नेपाली समाज द्वारा मंत्री श्री सारंग का पारंपरिक ढोल-नगाड़ों एवं पुष्पवर्षा के साथ आत्मीय, भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत मंत्री श्री सारंग ने समाजजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

मध्याप्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा का समग्र, संतुलित और सतत विकास ही मेरा संकल्प है। वर्ष 2008 से पूर्व नरेला क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित था, किंतु वर्ष 2008 के बाद भाजपा सरकार और हमारे निरंतर प्रयासों से नरेला विधानसभा ने विकास की नई पहचान बनाई है। आज नरेला विधानसभा में चौड़ी और गुणवत्तापूर्ण सड़कें, सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, नाली-ड्रेनेज सिस्टम जैसी मूलभूत सुविधाएं सशक्त रूप से उपलब्ध हैं। साथ ही सांदीपनी विद्यालय, अस्पताल, महाविद्यालय सहित अनेक शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संस्थानों की स्थापना कर क्षेत्रवासियों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर के पास उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि विकास केवल कंक्रीट और डामर तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता और सम्मानजनक जीवन स्तर से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में नरेला विधानसभा को विकास का आदर्श मॉडल बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में नेपाली समाज के अध्यक्ष श्री लोकमणी घिमिरे, पूर्व अध्यक्ष श्री दिवाकर आर्याल, श्री डोलराज भंडारी, श्री डोलराज गैरे, श्री लीलामणि पांडे, श्री विष्णु शर्मा, श्री जगन्नाथ पौडेल सहित समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। धन्यवाद।


