लुधियाना/उन्नाव, 21 जुलाई 2025:
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गाँव हरचंदपुर रायपुर (थाना बारा) निवासी श्रीधर की पत्नी संगीता 12 जुलाई 2025 की सुबह करीब 9 बजे लुधियाना (पंजाब) के हरगोविंदपुरा, गली नंबर 6 से अपने प्रेमी नरेश (निवासी – उरर्ई, उत्तर प्रदेश) के साथ फरार हो गई।
पीड़ित श्रीधर ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। पत्नी के इस तरह अचानक चले जाने से पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। श्रीधर ने 20 जुलाई को थाना मोती नगर, लुधियाना में गुमशुदगी और अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अब तक संगीता का कोई सुराग नहीं मिला है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द उसकी पत्नी की तलाश की जाए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
यदि किसी को संगीता या नरेश के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया मोबाइल नंबर: 7973596483 पर संपर्क करें।