Tuesday, May 20, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalIPH वर्क इंस्पेक्टर की बेटी ने लहराया परचम, 10 वीं में 92%...

IPH वर्क इंस्पेक्टर की बेटी ने लहराया परचम, 10 वीं में 92% अंक लाकर बनी स्कूल मे टॉप 05

सिरमौर नाहन : सीबीएसई ने सोमवार को 10 वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी. ऐसे में नाहन के JNV विद्यालय नाहन की होनहार छात्र सानिया चौहान ने 92 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल मे टॉप 10 मे आपना नाम दर्ज किया है. ई खबर को सानिया चौहान ने बताया कि वह परीक्षा के परिणाम से बहुत खुश हैं और उनका सपना IAS बन कर देश सेवा का है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर सानिया चौहान ने बताया कि वह रोजाना 8 से 9 घंटे निरंतर पढ़ाई करती थी और उन्होंने अपना अधिकतम समय नियमित रूप से प्रैक्टिस सेशन और मॉक टेस्ट्स से अभ्यास किया था, ताकि वह परीक्षा के दौरान स्पष्टता के साथ उत्तर लिख सकें. वहीं सलाह दी कि विद्यार्थियों को प्राथमिकता पढ़ाई को देनी होगी, तभी वह निर्धारित समय में प्रत्येक विषयों का अध्ययन कर बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे.

पिता जल शक्ति विभाग मे वर्क इंस्पेक्टर
सानिया चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है, जिनके मार्गदर्शन के कारण उन्हें सफलता प्राप्त हुई है. वहीं, अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर सानिया चौहान ने बताया कि उनके पिता जल शक्ति विभाग राजगड मे वर्क इंस्पेक्टर हैं. मां सुनीता चौहान गृहिणी हैं. पिता श्री नरेन्द्र चौहान ने कहा कि वह सानिया चौहान के प्रदर्शन पर बहुत खुश हैं और उनकी दूसरी बेटी तमना चौहान भी शिमला से HAS की कोचिग़ ले रही है .

ई खबर मीडिया के लिए कपिल देव की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments