उत्तरप्रदेश: जिला बदायूं में फिर दो बच्चे लापता: एक ही परिवार के दो बच्चे एक भाई भारत (18) और एक बेटा अजय सिंह (10) ने ब्लैक लोअर और टीशर्ट नीले रंग की डाली है वह अचानक गायब हो गए, अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज! जिले से एक बार फिर दो बच्चों के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है। यहाँ नॉएडा के सेक्टर 63 इलाके में एक मंदिर के पास खेल रहे दो बच्चे अचानक गायब हो गए
(18) वर्षिय : भारत सिंह
बच्चों के गायब होने से एक बार फिर जिले में हड़कंप मच गया। 29 फरवरी को सुबह 10 बजे भाई भारत 18 वर्ष रेड ब्लू जेक्ट और ब्लू ब्लैक ग्रे पेंट डाली है, जिसका मानसिक संतुलन भी थोड़ा खराब है। जानकारी होने पर परिजनों ने सहित पूरे इलाके में काफी तलाश की, लेकिन भाई और बच्चे का कुछ पता नहीं चला। देर शाम पिता रवि ने पुलिस को तहरीर देकर बच्चों के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि बच्चों के पिता रवि का किसी से कोई विवाद नहीं चल रहा। ऐसे में परिवार के लोगों ने आशंका जताई है कि बच्चों की किसी अज्ञात ने ही उन्हें बहला फुसलाकर अपहरण कराया होगा है। पिता रवि सिंह की तहरीर पर देर रात पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर बच्चों की बरामदगी में जुट गई है। वहीं, बच्चों की तलाश के लिए परिवार ने मुँह माँगा इनाम घोषित किया है। बच्चों के बारे में जानकारी देने वाले को परिवार द्वारा इनाम दिलवाया जाएगा।
सेक्टर 63 नॉएडा में खेलने निकले थे बच्चे
सेक्टर 63 नॉएडा इलाके के निवासी रवि भाई भारत (18) और अजय सिंह बाग में खेल रहे थे। देर शाम होने पर जब बच्चे घर नहीं पहुँचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पहले तो उन्हें लगा कि वह नॉएडा में ही किसी दोस्त के घर गए होंगे। देखते ही देखते सेक्टर 63 नॉएडा भर में बच्चों की तलाश शुरू हो गई। लेकिन देर शाम हो जाने पर भी जब उनका कुछ पता नहीं चला तो परिजन परेशान हो गए। सेक्टर 63 नॉएडा में भी हड़कंप मच गया।
(10)वर्षिय : अजय सिंह
क्या कहती हैं पुलिस तलाश में है जुटी
शाम में ड्यूटी से लौटे पिता रवि सिंह को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस बच्चों की फोटो और हुलिए के आधार पर तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी बीते 28 फरवरी को बेटा अजय सिंह करीब 6:30 बजे इलाके से भी एक साथ अचानक गायब हुए थे। पुलिस ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। पुलिस टीम की मदद से भी बच्चों की आसपास के इलाके में तलाश कराई जा रही है।
पुलिस पर परिवार जनों का आरोप!
बच्चों के पिता रवि सिंह और परिवार का आरोप है कि पुलिस हमारी मदत नहीं कर रही जब भी हम पूछते है तो वह टाल मटोल कर जाते है और पुलिस कोई सख्त कार्यवाही नहीं हर रही। पिता रवि ने अपिल की है की इन नबरों पर संपर्क 8750270481, 7817061217 करें।
ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट