Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalमेरठ जिले की लुटेरी पत्नी: 22 हज़ार रुपए और 50 हज़ार के...

मेरठ जिले की लुटेरी पत्नी: 22 हज़ार रुपए और 50 हज़ार के सोने के गहने लेकर बॉयफ्रेंड के संग हुई फरार!

उत्तर प्रदेश: जिला हरदोई शिकायतकर्ता राजीव उर्फ़ मोनू , मंगलीपूर्वा थाना हरपालपुर उत्तर प्रदेश निवासी हूँ मेरी पत्नी रितिका 22 वर्ष जो दिनांक-18-1-2024 को समय सुबह करीब 6 बजे पर घर से कही चली गई वह अपने ही मामी को भगा ले गया देवांश। उसके पास जो फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला।

पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या पुलिस ने नहीं लिखी दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन तो दूर एफ आई आर तक नहीं लिखी। राजीव ने बताया पत्नी रितिका के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद उत्तर प्रदेश से लापता हुए रितिका के लापता होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज करने की कोशिश की परंतु पुलिस अधिकारियों ने शिकायत नहीं लिखी ।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, रितिका के पति व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी पत्नी कहाँ है, किस हालत में है। राजीव ने बताया कि उनके नोएडा में छिपे होने की आशंका है। राजीव ने सरकार से भी लगाई मदद की गुहार।

विषय प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की कार्यवाही किये जाने जब देर शाम तक राजीव की पत्नी घर वापस नहीं आयी तो राजीव ने अपनी पत्नी को फोन किया फोन भी बन्द जा रहा था तब प्रार्थी ने अपने आस पास अपनी पत्नी को तलाश किया किन्तु राजीव की पत्नी का कोई पता नहीं । जब राजीव ने अपने घर में रखा सामान और पैसे देखे तो पता चला कि रितिका 22, 000 / -रूपये नकद व 50 हजार के सोने के गहने जोडी सोने के बाले एक सोने की कान के कुण्डल , एक मंगलसूत्र सोने का दो जोड़ी पायल चांदी की, अपने साथ ले गयीं, जिसकी सूचना राजीव ने थाना बादलपुर में रिपोर्ट लिखाने गए लेकिन रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुयी है। राजीव को पता पला कि पत्नी अक्सर देवांश उर्फ दीपक भांजा अपनी मामी को लेकर हुआ फरार
क्या कहती है पुलिस

पुलिस कोई मदद नहीं की राजीव के लापता होने की लिखित शिकायत नहीं लिखी गई राजीव ने बताया कि पत्नी रितिका की खोजबीन नहीं की जा रही है, उनके पति ने बताया डायल 112 को फोन किया था बादलपुर थाने से पुलिस भेजी गई थी तार नहीं किया था। राजीव ने बताया कि उल्टे हाथ की और चौथी वाली उंगली टूट गई थी परंतु पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे राजीव।

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments