ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने शुक्रवार को अपनी बीमारी का खुलासा कर पूरे टीवी जगत को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया और ये अपने तीसरी स्टेज में है। हिना ने ये भी बताया कि उनका इलाज चल रहा है।
टीवी जगत की बड़ी अभिनेत्रियों में शामिल हिना खान को लेकर हैरान करने वाली खबर आई है। एक्ट्रेस ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने का खुलासा किया है। 28 जून को हिना खान ने पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई पूरी टीवी इंडस्ट्री एक्ट्रेस के हिम्मत बढ़ाने इकट्ठा हो गई।
हिना खान के पोस्ट पर अंकिता लोखंडे से लेकर रश्मि देसाई तक, कई पॉपुलर सेलेब्स ने रिएक्टर किया और उनका हौसला बढ़ाया।