Saturday, November 23, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeNationalपंचायत संगठन की बैठक में पहुंच पूर्व विधायक ने सुनी सरपंचों की...

पंचायत संगठन की बैठक में पहुंच पूर्व विधायक ने सुनी सरपंचों की समस्याएं

पूर्व विधायक बोली विधायक न होते हुए भी उन्होंने कालका हलके में विकास में कमी नहीं आने दीं

मोरनी: 1 मार्च मोरनी खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मोरनी पंचायत संगठन खंड मोरनी की बैठक खंड प्रधान पंचपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा व शिवालिक विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना और शीघ्र ही उनकी मांग के अनुसार मुख्यमंत्री हरियाणा से उनको मिलने का समय दिया जाएगा ताकि मोरनी को लेकर वह उनसे बातचीत कर सकें। यहां जिक्र योग है कि | पंचायत संगठन ने बैठक कर अपनी समस्याओं के हल न होने पर रोष जताते हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी थी। जिसके बाद पूर्व विधायक लतिका शर्मा और शिवालिक विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर ने पंचायत प्रतिनिधियों के बीच पहुंच उनकी समस्याओं को सुना और उनके हल का आश्वासन दिया बैठक में पंचपाल शर्मा ने पंचायत संगठन की ओर से एक मांग पत्र भी दिया। उन्होंने कहा की मोरनी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए हिमाचल की तर्ज पर नियमों में छूट दी जाए ताकि मोरनी में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हो सके। उन्होंने कहा की मोरनी पहाडी क्षेत्र में कोई फिरनी नही है, गांव की मुख्य गली को ही फिरनी मान कर बजट दिया जाए इसके अलावा मोरनी में स्थानीय लोगों को अपनी मलकियत जमीन पर मकान, दुकान, ढाबा तथा गैस्ट हाउस बनाने की इजाजत दी जाए। उन्हें अपनी जमीन पर भवन बनाने से ना रोका जाए। इसके साथ ही पंचायतों में करवाए गए विकास कार्यों की पेमैंट करवाई जाए। राज्य वित्त आयोग से पंचायतों में गलियों का निर्माण करवाया जाए, गांव को गांव से जोड़ने के लिए हरियाणा ग्रामीण विकास योजना से रास्तों के निर्माण के लिए बजट दिलवाया जाए। मोरनी पंचायत संगठन खंड मोरनी को अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने का समय दिया जाए। लतिका शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही वह मुख्यमंत्री से पंचायत संगठन की मुलाकात के लिए समय लेंगी। इस मौके पर शिवालिक विकास

बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर ने कहा की शिवालिक विकास बोर्ड द्वारा विकास कार्यों के लिए साढ़े 6 करोड़ का बजट पास हो गया है। जिसमें करीब 40 प्रतिशत पैसा जिला पंचकूला में लगाया जाएगा । इस मौके पर उनके साथ जिला सचिव कनक रेखा, सरपंच और संगठन प्रधान पंच पाल शर्मा, समाज सेवी दीपक शर्मा, टेक चंद शर्मा, प्रदीप, ज्वाला सिंह भूडी, दिनेश शर्मा, युवा मोर्चा मंडल प्रधान महेंद्र सिंह नाईटा, पंचायत समिति सदस्य प्रताप सिंह के अलावा सभी सरपंचों ने बैठक में भाग लिया ।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments