Home National सावन का पहला दिन और लोगों के बीच मेहनत से भोजन कराने...

सावन का पहला दिन और लोगों के बीच मेहनत से भोजन कराने के लिए, हिमांशु सैनी और उनके मित्रों के द्वारा कराया गया भंडारा।

0

22 July 2022, खुर्जा जंक्शन(बुलन्दशहर), आप सभी को बता दें की 22 जुलाई 2024, सोमवार से सावन मास शुरू हो गया है,लोगों के बीच प्रेम भावना देखते हुए, लोग आपस में प्रेम भावना दिखाते हुए, भंडारा करने जैसा शुभ एवम पावन काम कर रहें हैं,उन्हीं लोगों में से एक व्यक्ति अरनिया मौजपुर ग्राम खुर्जा जंक्शन जिला बुलन्दशहर स्तिथ अपने निजी आवास पर अपने मित्रगण आशीष सैनी, कपिल सैनी एवम रजित सैनी के साथ हिमांशु सिंह जी ने गांव में भंडारा कराया,

या यूं कहें की उन्होंने मैया का देविक धाम सजाकर उन देवी मैया के लिए भंडारा कराया, तो यह भी गलत नहीं होगा।आपको बता दें की हिमांशु सैनी जी एक सेल्स मार्केट की टीम यानि डिजिटल मार्केटिंग का काम और नेटवर्क मार्केटिंग का काम बखूबी जानते और करते हैं,हिमांशु सैनी जी एक Dauphin नामक जानी मानी संस्था जोकि नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती है उसके साथ तालुकात रखते हैं,हिमांशु सैनी जी ने कल अपने दफ्तर से मीटिंग अटेंड करके, घर पर हो रहे कार्य में वापस आकर हाथ बटाया,लोगों ने मैया का आशीर्वाद लिया और भंडारे का लुत्फ उठाकर हिमांशु जी के परिवार और हिमांशु जी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी  की खबर।

 

Exit mobile version