Home National जिला गया में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, पीड़ित परिवार ने पुलिस...

जिला गया में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की लगाई गुहार!

0

आज हम बात करेंगे एक बेहद गंभीर मामले की, जो बिहार के गया जिले के बाबुगंज सलेमपुर इलाके में सामने आया है। यहाँ जमीन विवाद को लेकर एक परिवार को मारपीट और धमकियों का शिकार होना पड़ा है। पीड़िता चमेली देवी ने अपनी आपबीती मीडिया के माध्यम से साझा की है और न्याय की गुहार लगाई है।

13 सितंबर की सुबह, जब मवेशियों को मंदिर के पास बांधने को लेकर विवाद हुआ, तो 35 वर्षीय दीपु कुमार यादव और उनके साथी ने पीड़िता के भतीजे राजू कुमार पर हमला कर दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे बुरी तरह पीटा। चमेली देवी ने तुरंत 112 पुलिस को बुलाया, पर उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया।

112 के जाने के बाद, दीपु कुमार यादव अपने साथियों के साथ वापस आया और हथियारों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया। परिवार को डराते-धमकाते हुए घर के पेड़-पौधों और चबूतरे को भी नुकसान पहुंचाया। यहाँ तक कि परिवार को घर के अंदर बंद कर दिया गया।

पीड़िता ने इस घटना का वीडियो और फोटो रिकॉर्ड किया है और आरोप लगाया है कि दीपु यादव ने धमकी दी कि वह पुलिस को भी खरीद लेगा। दोस्तों, ये बहुत ही चिंता का विषय है कि कैसे एक गरीब परिवार को इस तरह की परिस्थितियों में घिरा जा रहा है।

 

चमेली देवी ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है और न्याय की अपील की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है। हम उम्मीद करते हैं कि इस गरीब परिवार को जल्द न्याय मिलेगा और आरोपियों को सख्त सजा दी जाएगी।

गया में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, पीड़ित ने थानाध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार

क्या है पूरा मामला?
गया के बाबुगंज सलेमपुर, थाना मुफास्सिल, जिला गया की निवासी चमेली देवी ने थानाध्यक्ष हरिजन थाना चन्दौली (गया) को एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 13 सितंबर की सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच मंदिर के पास मवेशी बांधने को लेकर विवाद हुआ। चमेली देवी ने बताया कि 35 वर्षीय दीपु कुमार यादव, पिता अनिल कुमार यादव, लगातार मंदिर के पास गाय बांधता है, जिसका विरोध करने पर उनके भतीजे राजू कुमार को बुरी तरह पीटा गया और उसकी शर्ट भी फाड़ दी गई।

चमेली देवी ने बताया कि जब विवाद बढ़ा तो 112 नंबर पुलिस को बुलाया गया, लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। 112 के जाने के बाद दीपु कुमार यादव अपने साथी गुड्डू कुमार भादव, बम्बम यादव, अमित कुमार यादव और 10-12 अज्ञात लड़कों के साथ हथियार लेकर आया और परिवार को घेर लिया। आरोप है कि उन्होंने घर के पास लगे पेड़-पौधों और चबूतरे को नुकसान पहुंचाया और परिवार को घर के अंदर बंद कर दिया।

चमेली देवी का कहना है कि उन्होंने घटना का वीडियो और फोटो भी रिकॉर्ड किया है। उनका आरोप है कि दीपु कुमार यादव ने धमकी दी कि वह पुलिस को भी खरीद लेगा। उन्होंने कहा कि वह एक गरीब वर्ग से आती हैं और उन्हें लगातार इस तरह के अतिक्रमण और धमकियों का सामना करना पड़ता है।

चमेली देवी ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version