Home Entertainment ‘इस बार कपड़ों की वजह से नहीं…’ The Traitors की विनर उर्फी...

‘इस बार कपड़ों की वजह से नहीं…’ The Traitors की विनर उर्फी जावेद को क्यों मिल रही गालियां और धमकी भरे संदेश?

0

मुंबई।
अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह फैशन नहीं बल्कि उनका टीवी रियलिटी शो The Traitors जीतना है। इस शो में जीत के बाद जहां उन्हें बधाइयों का तांता लगना चाहिए था, वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें गालियों और धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं।

क्या है मामला?

उर्फी जावेद ने हाल ही में रियलिटी शो The Traitors का खिताब अपने नाम किया। इस शो में उन्होंने अपनी रणनीति, चालाकी और ईमानदारी से फिनाले तक का सफर तय किया। लेकिन शो के फिनाले एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने उन्हें निशाना बनाना शुरू कर दिया।

उर्फी को क्यों मिल रही धमकियां?

उर्फी का कहना है कि उन्हें इसलिए ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने शो में ‘धोखा’ देने की जगह ‘ईमानदारी’ को चुना। कई लोगों को यह फैसला पसंद नहीं आया और अब उन्हें “देशद्रोही”, “धोखेबाज”, यहां तक कि “मौत की धमकी” तक मिल रही है।

उर्फी का जवाब

उर्फी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा:

“इस बार मैं अपने कपड़ों को लेकर नहीं, बल्कि अपनी ईमानदारी के लिए ट्रोल हो रही हूं। लोगों को सच पसंद नहीं आता, खासकर तब जब वो एक लड़की से आता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि

“अगर एक लड़की अपने दिमाग से गेम जीत लेती है तो वह लोगों को बर्दाश्त नहीं होता।”

फैंस का समर्थन

हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में फैंस उर्फी के समर्थन में भी सामने आए हैं। वे कह रहे हैं कि उर्फी ने शो को खेल भावना से जीता और यह उनका हक़ था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version